बॉलीवुड में जब भी करोड़ों कमाने वाले स्टार्स की बात आती है तो इसमें सबसे पहले सभी के दिमाग में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के नाम सामने आते हैं। वहीं, जब अभिनेत्रियों की बात आती है तो इसमें आप सबसे पहले जो नाम लेते हैं वो है आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा। भले ही ये स्टार्स इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से हैं लेकिन, बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि हिंदी सिनेमा जगत में केवल एक अभिनेत्री है, जिसके पास खुद का आइसलैंड है। चलिए बताते हैं उस हसीना के बारे में, जिसने इस मामले में सभी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया।
आपने बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में तो सुना होगा कि जिनके पास अपने प्राइवेज जेट, आलीशान बंगले, लग्जरी कारें हैं लेकिन, ये कम ही लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के पास उनका खुद का आइसलैंड है। उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय जैसी बेहतरीन ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस तक को पीछे छोड़ दिया है। चलिए अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं तो आपको बता ही देते हैं। वो कोई और नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ का द्वीप जैकलीन फर्नांडिस के नाम है। उन्होंने इसे 2012 में $600K यानी कि 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी रिपोर्ट्स में बताया गया कि अभिनेत्री वहां पर एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की कि विला उनके लिए था या इसे किसी निजी बिजनेस के लिए बनवाना चाहती थीं। साथ ही जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है क्योंकि अभिनेत्री की ओर से भी आइसलैंड खरीदने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
जैकलीन फर्नांडिस का प्रोफेशनल फ्रंट
इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडिस के प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने मॉडलिंग के दुनिया से पर्दे पर आकर अपना करियर बनाया है। साल 2009 में उन्होंने ‘अलादीन’ से एक्टिंग की शुरुआत की। हालांकि, उनको सफलता साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ से मिली थी। बहरहाल, वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अभिनेत्री इन दिनों शिखर धवन के साथ म्यूजिक वीडियो बेसोस को लेकर चर्चा में हैं। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ है।