महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने नोरा से 8 घंटे पूछताछ की है। शुक्रवार को दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा से एक बार फिर पूछताछ की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 करोड़ रंगदारी मामले में नोरा से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। इसमें सुकेश से आपने गिफ्ट कब लिए? आप उनसे कहां मिलीं? जैसे सवाल थे। इस केस में ED एक्ट्रेस से 3 बार पूछताछ कर चुकी है।

दिलबर गर्ल को गिफ्ट में मिली थी BMW

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही ने कहा है कि मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी। इसी के साथ नोरा ने बताया कि मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।

नोरा ने ईडी के सवालों के दिए जवाब

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने नोरा से पूछा कि क्या सुकेश ने नोरा या उसके फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी? इस पर नोरा ने कहा था कि शुरुआत में मुझे सुकेश ने ऑफ़र किया था तब मैंने ओके कहा था पर बाद में मैंने कहा मुझे जरूरत नहीं है। तो मैंने बॉबी को इसकी जानकारी दी थी। बॉबी की सुकेश से इस सिलसिले में बात हुई थी। मैंने बॉबी को कहा कार ले लो,अगर तुम्हें ये मौका मिल रहा है तो। वहीं सुकेश से जब यही सवाल किया गया तो उसने कहा कि मैंने केवल नोरा को ये BMW कार गिफ़्ट की थी। नोरा ने बीएमडब्ल्यू कार पंसद की थी इसमें फ़ेमिली फ्रेंड बॉबी का कोई लेना देना नहीं था।

12 सितंबर को जैकलीन से हो सकती है पूछताछ

बता दें कि दिल्ली पुलिस 12 सितंबर को जैकलीन से पूछताछ करेगी। दरअसल, इस मामले में बुधवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने दोनों जांच एजेंसियों को जैकलीन से पूछताछ के आदेश दिए थे।

गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कई सारे गिफ्ट की लेन-देन हुई थी। जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही समेत ईडी कइयों से पूछताछ कर रही है, ईडी ने पिछले दिनों चार्जशीट दाख‍िल की है। चार्जशीट में ईडी ने लिखा है कि ठग सुकेश ने दोनों एक्‍ट्रेसेस को करोड़ों रुपये की नगदी और गिफ्ट्स दिए थे।