बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और बेली डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग में क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। उन्होंने मानहानि केस में कई खुलासे किए हैं। नोरा का कहना है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया जा रहा है। उन्हें बली का बकरा बनाया जा रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस को जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने दो टूक जवाब दिया है।
नोरा फतेही के आरोपों पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि ‘उनके पास कोर्ट की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी (मानिहानि केस) सामने नहीं आई है। जैकलीन ने कभी भी गोल्ड डिगर जैसी कोई स्टेटमेंट किसी भी मीडिया को नहीं दिया है। जैकलीन ने मामले की गंभीरता को समझा है और उन्होंने इसी वजह से अभी तक कोई सफाई नहीं दी है।’ एक्ट्रेस के वकील ने नोरा को लताड़ लगाते हुए आगे कहा कि ‘अगर कोई चुप है तो इसका ये मतलब ये नहीं है कि उन्हें किसी भी तरह के कानूनी मामले में घसीटा जाए। कोई भी आर्गूमेंट ज्युडिशियल फोरम के आगे लिखा जाता है ना कि उसे पब्लिक में बोला जाता है।’ ऐसा करना जैकलीन के वकील ने कोर्ट का अपमान बताया है और न्यायिक व्यवस्था की इज्जत करने की सलाह दी है।
नोरा फतेही को ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया
सुकेश चंद्रशेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही का कहना है कि उन्हें केस में घसीटा जा रहा है और बार-बार गोल्ड डिगर कहा गया है। यहां तक कि ठग सुकेश के साथ उनका नाम जोड़ा गया है। ताकि इस मुद्दे से सभी का ध्यान हटाया जा सके। ED द्वारा दायर किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन कथित तौर से 200 करोड़ की आरोपी हैं। इस मामल में दिल्ली पुलिस द्वारा नोरा फतेही और चाहत खन्ना से पूछताछ की जा रही है।