डॉ कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे धार्मिक कट्टरपंथ पर निशाना साधते दिख रहे हैं। मंच पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और शायर राहत इंदौरी भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। कुमार विश्वास वीडियो में कहते दिखते हैं- ‘मीना कुमारी जी का एक संस्मरण पढ़ रहा था मैं। ये कौन बताएगा आपको और हमारे दोस्तों को? मीना जी जब कमाल साहब से शादी के बाद अमरोहा गईं, तो उनका एक छोटा सा बेटा था, सौतेला।’

कुमार विश्वास ने आगे कहा-  ‘उन्होंने हवेली के लोगों से कहा कि उसे कुरान शरीफ पढ़वानी है तो कोई उस्ताद ढूंढ कर लाइए। कुछ लोगों ने किस्सा सुनाया कि हवेली के लोग गए उस्ताद को बाहर ढूंढने के लिए। उन्होंने कहा कि साहेब पूरे अमरोहे में कुरान शरीफ सबसे अच्छी पढ़वाने वाले और उसका अर्थ बताने वाले पंडित हरि नारायण शास्त्री जी हैं। वह स्कूल में पढ़ाते हैं।’

कुमार विश्वास जावेद अख्तर को देख बोले-‘ जावेद साहब वह उर्दू के टीचर थे। वह कुरान के विद्वान थे। अब जो अगली बात है उससे आपकी आंखे भीग जाएंगी, कि हम कहां पैदा हुए और किस जहालत में डूबे हुए हैं। जब मीना कुमारी ने उन्हें बुलाया और कहा कि पंडित जी हमारे बेटे हैं और कमाल साहब तो बंबई रहते हैं। इसे कुछ आ नही रहा है और उसे उर्दू पढ़ानी है। तो पंडित जी ने कहा कि हां हम पढ़ा देंगे बहू रानी हम आ जाया करेंगे। उन्होंने पूछा कब से, तो पंडित जी ने कहा कि कल से आ जाएंगे।’

 

कुमार विश्वास ने कहानी आगे सुनाते हुए बताया-‘बड़ा डरते हुए मीना जी ने उनसे पूछा कि इनका वजीफा कितना रहेगा। इसकी ट्यूशन की फीस कितनी लेंगे? शास्त्री जी ने जवाब दिया- वह हिंदुस्तान का भरतवाक्य है ‘ईश्वर का पैगाम पढ़ाने के क्या पैसे? उर्दू पढ़ाएंगे तो ले लेंगे पैसे।’

कुमार विश्वास आगे बोले- ‘जिस राम को सीता माता का पता एक दलित महिला शबरी ने बताया बेर खिला के। उसके वंशज सावन के महीने में जोमैटो से खाना आ गया तो खा नहीं रहे कि इसे मुसलमान ले आया। जाहिल दोनों तरफ बराबर हैं। ध्यान रखना। तुम अपने वालों पर नजर रखना , मैं अपने वालों पर नजर रखे हुए हूं। ये जश्न जारी रखो कोई फर्क नहीं पड़ता। ये कितना भी खेत जोत लें अपने नफरत के ट्रैक्टर से। जब तक हम जैसे दो चार जिंदा हैं इनके खेत में चरस बोते रहेंगे।’

इस कहानी को सुन ऑडियंस के साथ जावेद अख्तर भी कुमार विश्वास की बात पर सहमती जताते दिखे। कुमार विश्वास की इस वीडियो को देख कर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘धर्म के नाम पर नफ़रत का ज़हर बो रहे दोनो तरफ़ के लोगों को कुमार विश्वास की ये टिप्पणी सुननी चाहिए..!‘ एक यूजर ने लिखा- ‘जनसेवा के धंधे के बाद, आज इन की शक्लें देखो ….. हे राम।’ तो कोई बोला- इनके विचारों से हमारा बेड़ा गर्क हो रहा है।