बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी को विधु चोपड़ा के निर्देशन में बनी ’12वीं फेल’ से एक अलग ही पहचान मिली है। फिल्म क्रिटिक्स से भी उन्हें लगातार सराहना मिली और यही वजह रही कि उन्हें फिल्मफेयर 2024 का बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवार्ड मिला।

विक्रांत मैसी आज 3 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको एक्टर के स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको बता होगा। एक्टर ने अपने 17 साल के करियर में टीवी सीरियल्स से बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। हालांकि एक्टर को उनके करियर के शुरूआती दिनों में प्रोड्यूसर कास्ट नहीं करते थे।

विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी। वह टेलीविजन शो ‘कहां हूं मैं’ में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। टीवी में करीब 10 साल काम करने के बाद एक्टर को पहली फिल्म ‘लुटेरा’ मिली थी। जिसके बाद वह ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘छपाक’, ‘गैसलाइट’ , दिल धड़कने दो’, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

तुझ पर कोई पैसा नहीं लगाएगा

विक्रांत मैसी ने अपने एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा था कि “बहुत से ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जिनके पास जब मैं काम मांगने जाता था तो वह कहते थे कि अगर वो फिल्म में होंगे तो कोई पैसा नहीं लगाएगा। मुझे पता है कि तू ये करेगा तो बहुत अच्छा करेगा लेकिन जब मैं तेरा नाम आगे पुश करूंगा न तो कोई पैसा नहीं लगाएगा।” एक्टर ने आगे कहा कि “जब फिल्मों में काम करना शुरू किया,सब लोग फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहे होते थे और तब अंग्रेजी में मेरा हाथ काफी तंग था। टीवी एक्टर को फिल्म वाले बहुत जलील करते हैं। मैं यह नहीं कहता कि मेरे साथ वहां ऐसा हुआ, लेकिन आम तौर पर ऐसा होता है।”

ऐसे मिला पहला ब्रेक

वहीं एक्टर ने अपने पहले ब्रेक के बारे में बात करते हुए कहा था कि साल 2004 में उन्हें पहला ऑफर मिला था। एक बार वह टॉयलेट रूम के बाहर खड़े थे, तभी उनके पास एक महिला आईं और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह एक्टिंग करेंगे। इसके लिए आपको प्रति एपिसोड 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। विक्रांत ने हिसाब लगाया तो महीने के 24 हजार बन रहे थे और ये करने के तुरंत हां कर दी।