फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
‘द वैक्सीन वॉर’ उन वैज्ञानिकों की कहानी है, जिन्होंने स्वदेशी BBV152 वैक्सीन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। विवेक अग्निहोत्री अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म को लेकर ट्वीट पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। जिसके बाद फिल्ममेकर ने एक यूजर को आड़े हाथों लिया है।
यूजर के कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री की प्रतिक्रिया
दरअसल ‘द वैक्सीन वॉर’ की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो गई है। विवेक अग्निहोत्री ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। जैसे ही फिल्ममेकर ने इस बात का ऐलान किया एक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि “मेरे हिसाब से अपकी फिल्में देखने के लायक नहीं होती हैं। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि द वैक्सीन वॉर को देखकर लोग अपना समय बर्बाद ना करें। प्रभु श्री राम जी आपको कुछ सद्बुद्धि दें।”
यूजर के इस तरह के कमेंट को देखकर विवेक अग्निहोत्री कहा चुप रहने वाले थे। निर्देशक ने यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “आपने इस ट्वीट को लिखने में समय बर्बाद किया। इसका मतलब है कि आप चिंतित हैं। ये डर अच्छा है।”
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक और राइमा सेन प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कम वजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। द कश्मीर फाइल्स ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पक 252.90 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।