रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के सेट पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सलमान खान और शाहरुख खान को दोषी नहीं माना है। पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में बताया कि दोनों अभिनेताओं पर संज्ञेय अपराध नहीं बनता है। दोनों की धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोई मंशा नहीं थी। बता दें कि सलमान और शाहरुख बिग बॉस के एक एपिसोड में मंदिर में जूते पहने दिखाई दिए थे। इस पर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने शुक्रवार को एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट वीके गौतम सामने एक्‍शन टेकन रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा कि प्रमोशनल शो को धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए नहीं फिल्‍माया गया था। हालांक‍ि पुलिस कोर्ट के आदेश को मानने को तैयार है। रिपोर्ट रूप नगर थाना अधिकारी ने तैयार की। इसे सब इंस्‍पेक्‍टर नवीन कुमार ने कोर्ट में पेश किया। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट वीके गौतम छुट्टी पर हैं। उनकी जगह सुनवाई कर रहे मजिस्‍ट्रेट जोगिंदर सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख मुकर्रर की। गौरतलब है कि सलमान और शाहरुख के खिलाफ एडवोकेट गौरव गुलाटी ने शिकायत की थी।

इस मामले को लेकर ट्विटर पर शाहरुख-सलमान की कैसे खिंचाई हुई थी और विवाद की मूल खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bigg boss 9, shahrukh khan, salman khan
शाहरुख खान अपनी फिल्‍म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में गए थे। इसके प्रोमो में दोनों पहली बार काली मंदिर के सेट में जूते पहने दिखे थे।