बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। इसी महीने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह शादी करने जा रहे हैं।
ये कपल 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं और फैंस को अब रकुल को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। थाईलैंड में दोस्तों और परिवार के साथ अपनी बैचलर ट्रिप के बाद, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं। जैकी भगनानी का घर रोशनी से सजा दिया गया है।
प्रोड्यूसर-एक्टर के घर की सजावट का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसी बीच जैकी और रकुल ने एक पहल की है जो हमारे पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही अहम है। रकुल और जैकी ईको फ्रेंडली शादी करने जा रहे हैं।
रकुल-जैकी की शादी में नहीं होगी आतिशबाजी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी सूत्र ने बताया है कि रकुल और जैकी ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो। कपल ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प चुना है। शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे। इसके अलावा दोनों परिवारों ने किसी को भी कोई इनविटेशन कार्ड नहीं दिया है। सभी मेहमानों को ई-इनवाइट भेजे गए हैं। जैकी और रकुल ने कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाने वाले लोगों को अपने साथ लाने का फैसला किया है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक कपल शादी समारोह के बाद या उसके कुछ समय बाद पेड़ लगाएंगे।
19 फरवरी से शुरू होंगे प्री वेडिंग फंक्शन
बता दें कि शादी के प्री-फेस्टिवल 19 फरवरी से शुरू होंगे। कपल अपने बड़े दिन के लुए सब्यसाची क्रिएशन या मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को चुन सकते हैं। वहीं कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में एक फूल बना हुआ है और शादी का थीम पिंक और ब्लू है। दूसरे पेज समुंदर के किनारे सुंदर मंडप दिख रहा है। जिस पर लिखा है कि ‘फेरास, बुधवार, 21 फरवरी 2024’।
गौरतलब है कि रकुल और जैकी ने अक्टूबर 2021 में अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी की अगली प्रोडक्शन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां है रकुल प्रीत सिंह जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में शूर्पणखा के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा और भी कई फिल्में उनके पास हैं।