मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat) से घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (Nitish Bharadwaj Personal Life) को लेकर चर्चा में हैं। उनका विवाद एक्स वाइफ और पूर्व आईएएस अफसर स्मिता भारद्वाज के साथ चल रहा है। एक्टर ने आरोप लगाया था कि उनकी एक्स वाइफ उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रही हैं। अब इसी में खबर सामने आ रही है कि स्मिता अपने एक्स हसबैंड नितीश की प्रॉपर्टी बेचना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। स्मिता की ओर से एक्टर पर कई आरोप भी लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा जा रहा है कि 23 फरवरी को स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नितीश की प्रॉपर्टी को बेचने के लिए मदद मांगी है। स्मिता ने तलाक के एवेज में पैसों की मांग की है। पूर्व आईएएस अफसर रहीं स्मिता ने नितीश पर आरोप लगाया है कि कार्ट के आदेश के बावजूद भी एक्टर बच्चियों की परवरिश के लिए एक रुपए नहीं दे रहे हैं। जबकि उन्हें हर महीने बेटियों के खर्च के लिए 10-10 हजार रुपए देने का आदेश दिया गया है।
नितीश भारद्वाज के वादे के मुताबिक स्मिता ने कोर्ट में अपनी दोनों बेटियों के लिए 10-10 हजार रुपए महीने की रकम रिकवरी के लिए याचिका दायर की है। इस याचिका को कानून की भाषा में ‘डार्कहास्ट’ कहा जाता है। नितीश की एक्स वाइफ ने उनके पुराने सामान की बिक्री के लिए के लिए अदालत से गुहार लगाई है। वो सामान की बिक्री से मिलने वाले पैसों से बेटियों की परवरिश कर सकेंगी।
स्मिता के वकील ने की पुष्टि
नितीश भारद्वाज की एक्स वाइफ स्मिता भारद्वाज के वकील चिन्मय वैद्य ने ‘डार्कहास्ट’ की याचिका का पुष्टि की है। इस याचिका को बांद्रा स्थित पारिवारिक अदालत में दायर किया गया है। उन्होंने इस याचिका में कहा कि दिसंबर से नितीश की ओर से उनकी बेटियों की परवरिशन के लिए उस राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जो कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था। इसी वजह से उन पैसों की भरपाई के लिए याचिका दायर की गई है। मामला कोर्ट के विचाराधीन है।
इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर नितीश भारद्वाज की ओर से रिएक्शन दिया गया कि उन्हें वकीलों से बात करनी होगी कि स्मिता के द्वारा ऐसा कोई आवेदन किया गया है। अगर ऐसा हुआ होगा तो वो इसका जवाब जरूर देंगे।
