Nitin Chauhan Suicide: बीते दिन छोटे पर्दे से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई। टीवी के जाने-माने अभिनेता नितिन चौहान का निधन हो गया था। उनके कई को-स्टार ने सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी। हालांकि, किसी को भी यह मालूम नहीं था कि उनकी जान कैसे गई। अब खबर आ रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि नितिन ने कथित तौर पर सुसाइड किया था।
इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। बता दें कि ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शो में काम कर चुके अभिनेता ने सिर्फ 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
पंखे से लटककर की खुदकुशी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी एक्टर अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे, उन्होंने अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटककर जान दे दी। डिंडोशी पुलिस ने अपने बयान में बताया कि नितिन डिप्रेशन में थे और वह मुंबई में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। गुरुवार शाम को जब चौहान की पत्नी और बेटी बाहर गई, तो उन्होंने कथित तौर पर रस्सी का इस्तेमाल करके छत के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।
वह पिछले कई साल से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और काम न मिल पाने की वजह से दुखी थे। कई साल से नितिन को न तो फिल्मों में काम मिल रहा था और ना ही टीवी में। इसके आगे पुलिस ने बताया कि घर लौटने पर जब चौहान ने दरवाजा नहीं खोला, तो उनकी पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पाया कि चौहान लटके हुए हैं। फिर उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, डिंडोशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अजय अफले ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान हमें पता चला कि चौहान को पिछले कुछ सालों से काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से वह डिप्रेशन में था। नितिन चौहान ने रियलिटी शो ‘दादागिरी सीजन 2’ में काम किया था और यहीं से उन्हें एक अलग पहचान मिली।
इसके बाद उनको एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 और क्राइम पेट्रोल, जिंदगी डॉट कॉम, फ्रेंड्स समेत कई शो में हिस्सा लिया था। नितिन चौहान आखिरी बार 2022 में सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में दिखाई दिए थे।
टीवी एक्टर नितिन चौहान के निधन पर सुदीप साहिर और सायंतनी घोष समेत कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।