पहली बार बिग बॉस ने अपने घर के दरवाजे आम आदमी के लिए खोले हैं। इसी कड़ी में हाल ही में उन 13 कंटेस्टेंट की सूची सामने आई है जिन्हें कि आम आदमी के तौर पर चुना गया है। अब इनमें से कुछ लोगों को ही घर में जाना कै मौका मिलेगा वो भी दर्शकों के वोट के जरिए। इन्हीं में से एक हैं कश्मीर की रहने वाली नीतिभा कौल। जब उनके इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को चेक किया गया तो पता चला कि ये बहुत हॉट हैं। इसी वजह से घर में मौजूद सेलेब्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। नीतिभा शो में ग्लैमर का भरपूर तड़का लगाएगी। बिग बॉस में शामिल होने से पहले वो मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। वो खुद को सपने देखने वाली, विश्वास करने वाली और अति महत्वकांक्षी बताती हैं। 16 अक्टूबर से बिग बॉस का 10वां सीजन शुरू होने वाला है।
Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान
बता दें कि 23 वर्षीय नितिभा ने बिग बॉग 10 के बारे में जाने की जानकारी देते हुए लिखा, “मिस इंडिया दिल्ली से बिग बॉग 10 तक सफर आसान नहीं था। आप सभी को समर्थन देने के लिए आभार। आप सबको प्यार।” दिल्ली में रहने वाली नितिभा गूगल मार्केटिंग सॉल्युशन में एसोसिएट के तौर पर काम करती हैं। उन्हें गाना, नाचना, संगीत सुनना, तैरना और पढ़ना पसंद है। वो अपने परिवार और दोस्तों को अपनी जिंदगी की लाइफलाइन मानती हैं। नितिभा ने लिखा है, “मैं अपनी जिंदगी में एक खास सफर की शुरुआत करने वाली हूं। हो सकता है मैं यहां न रहूं लेकिन फिर भी मुझे आप सबके प्यार, सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत रहेगी।”
Read Also: बिग बॉस सीजन 10: कश्मीरी सुंदरी नितिभा कौल करती हैं गूगल में काम
नितिभा कौल की मौजूदगी से बिग बॉस 10 का ग्लैमर जाहिर तौर पर बढ़ेगा। उनकी हॉबी और प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वो ब्यूटी और ब्रेन का सही कॉम्बिनेशन के तौर पर सलमान खान के शो में मौजूद रह सकती हैं। नितिभा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। मॉडलिंग बैकग्राउंड से होने की वजह से उम्मीद है कि वो लड़कों को घुटनों पर बैठने पर मजबूर कर देंगी। उनकी कुछ सिजलिंग फोटोज देखिए
Read Also: बिग बॉस 10: ‘बाप पे मत जाना’ से लेकर ‘सारा-अली की शादी, तक, जानिए शो में अब तक के सबसे बड़े विवाद
