बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की पर्सनल लाइफ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। उनका और उनके पति राजीव सेन के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा है। शादी के बाद से ही रिश्ते में तकरार के बाद कपल ने अपनी बेटी के लिए रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया था। लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को तलाक देने का मन बना लिया है। राजीव और चारू आए दिन एक-दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते रहते हैं।
बीते दिनों जहां चारू ने राजीव सेन पर आरोप लगाते हुए प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें चीट करने का दावा किया था, तो वहीं राजीव सेन ने चारू पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा था कि उनका अफेयर अभिनेता करण मेहरा संग चल रहा है। इसके बाद करण मेहरा ने इस आरोप को बेसिर पैर का बताते हुए राजीव सेन को मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही थी। अब इस पर निशा रावल का बयान भी सामने आया है।
निशा रावल ने कही यह बात
निशा रावल ने हाल ही में ई टाइम्स से बात की है। निशा रावल से एक्टर और चारू असोपा (Charu Asopa) के अफेयर के बारे में सवाल किये गए। निशा ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से साफ तौर पर कहने से इंकार कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि नो कमेंट्स। हालांकि जब निशा से बार-बार इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस सब में पड़ना नहीं चाहती।इन दिनों कोई ना कोई किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है।
करण मेहरा ने कही थी ये बातें
बता दें कि राजीव सेन के आरोपों के बाद करण मेहरा ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो खुद हैरान हैं कि राजीव ने चारू पर ऐसा आरोप क्यों लगाया हैं। और उनका नाम चारू के साथ क्यों जोड़ा। एक्टर ने आगे कहा था कि वो काफी समय से दिल्ली में हैं उनके और चारू के बीच रोमांस कहां से आ गया। काफी समय पहले वह चारू से मिले थे और वहां उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें की थी। बस और कुछ भी नहीं था और राजीव जिस ओर इशारा कर रहे हैं वो उन्हें समझ नहीं आ रहा है।
अपनी बात से पलटे राजीव सेन
वहीं राजीव सेन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी अफेयर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था उन्होंने सिर्फ यही कहा कि चारू की मां ने उन्हें वॉइस नोट में बताया था कि उनकी बेटी करण मेहरा के साथ रील बना रही है।