आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्रीःद नंबी इफेक्ट’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों के साथ-साथ कलाकारों को भी काफी पसंद आ रही है। भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने भी ये फिल्म देखी और ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म को देखकर वो इतने भावुक हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए। जिसपर लोगों ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए।

निरहुआ ने ट्विटर पर लिखा,”रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट, एक देशप्रेमी जीनियस की कहानी। आज फिल्म देखी, मैं अपने बच्चों के सामने कोशिश करके भी नहीं रोक पाया, कई बार फफक के रो पड़ा। फिल्म खत्म होने के बाद आप खामोश बैठे रहना चाहोगे। लव यू आर. माधवन सर।”

निरहुआ के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं। नास्तिक नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”भोजपुरी में भी ऐसी फिल्म बन सकती है क्या?” सनोज यादव ने लिखा,”अरे तुम भी कभी ऐसी फिल्म बनाओ कि लोग फफक के रोने लगे। या फिर फूहड़ ही फिल्में बनाओगे।”

मंदिरा श्री ने लिखा,”बस अब फिल्म देख के रोना, लोगों की परेशानियों से क्या मतलब है। चुनाव तो जीत ही लिया है, 5 साल की नौकरी, दबा के सैलरी, सारी सुविधा फ्री, मेडिकल और बच्चे की पढ़ाई भी फ्री। वारे के न्यारे हैं। सब फ्री मिलेगा, टैक्स भी नगीं देना पड़ेगा।” प्रवीण संत ने लिखा,”भईया क्योंकि वो फिल्म बनाते हैं। तुम्हारी तरह डांस नहीं करते लड़कियों के साथ।”

सफेद कैप्टन नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”निरहूआ रिक्शावाला एक बहुत मजेदार फिल्म थी। मेरे साथ मेरे परिवार के लोग थे, फिर भी रिक्शा से की गई फाईटिंग स्टंट देख के मेरी हंसी नहीं रुकी।”

आपको बता दें कि आर माधवन की ये फिल्म इसरो वैज्ञानिक के संघर्ष पर बनाई गई है। फिल्म ने 12 जुलाई को 30 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

आर माधवन के फैंस ने उनसे पूछा है कि फिल्म ओटीटी पर कब आ रही है। जिसपर उन्होंने कहा कि अभी तो नहीं। जो फैंस ओटीटी पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं उन्हें अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।