Nimki Vidhayak 15 August Preview/ Written Episode: स्टार भारत का शो ‘निमकी विधायक’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। ‘निमकी मुखिया’ के नए सीजन’ निमकी विधायक’ में निमकी विधायक बनकर समाज और परिवार को बदलने की कोशिश कर रही है। शो के नए सीजन में दो साल का लीप लिया गया है।

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि निमकी पटना विधानसभा में गाजे-बाजे के साथ पहुंचती है। विधायक निमकी का यह अंदाज देखकर बड़े-बड़े मंत्री हैरान हो जाते हैं। वहीं विधानसभा के भीतर हंगामा कर रहे मंत्रियों को भी निमकी अपने हाजिर जवाब से चुप करा देती है। इसके अलावा निमकी विधानसभा में कहती है कि उसकी भी एक दिन तस्वीर विधानसभा में लगेगी। जिस पर एक नेता सवाल पूछता है कि आखिर वह ऐसा क्या करने जा रही है? अब फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर निमकी के शो की कहानी आगे कैसे बढ़ेगी? अब शो में स्वीटी की शादी का ट्रैक दिखाया जाएगा। स्वीटी बीडीओ बाबू का ख्याल रखते हुए नजर आएगी और वही बाद में उनके साथ सात फेरे भी लेगी।

https://www.instagram.com/p/B1J6BFQFUFV/

शो में आगे दिखाया जाएगा कि स्वीटी-बीडीओ बाबू और निमकी के बीच फासले भी आएंगे, जो दो साल पहले नहीं थे। निमकी खुद ही घरवालों से दूर रहकर अपना रास्ता खुद ही खोजते हुए नजर आएगी। दो साल पहले घरवालों के साथ न देने पर निमकी के मन में मलाल रहता है। दरअसल दो साल पहले टुन्नी ने महुआ का साथ दिया था और निमकी का साथ छोड़ दिया था। वहीं माना जा रहा है कि अब शो में जल्द ही बब्बू सिंह की भी एंट्री हो सकती है।

https://www.instagram.com/p/B1J5mngFLX1/

अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर निमकी ऐसा क्या करने वाली है जिससे उसकी तस्वीर लगेगी विधानसभा में? क्या स्वीटी-महुआ और निमकी के बीच की दूर होंगी दूरियां? बब्बू सिंह की निमकी की लाइफ में कैसे होगी एंट्री? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)