Ishq Mein Marjawan valentine special video Nia Sharma: बीते साल एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीतने वालीं निया शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार निया शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण नहीं, बल्कि एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। निया शर्मा ने ऑनस्क्रीन इंटिमेट होकर सनसनी फैला दी है। दरअसल इन दिनों एक्ट्रेस कलर्स चैनल के शो ‘इश्क में मरजावां’ में लीड रोल अदा कर रही हैं। इस सीरियल में निया संग अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं। वेलेंटाइन डे के स्पेशल एपिसोड में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला है।
चैनल ने खुद इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में निया शर्मा और अर्जुन कपूर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। साथ ही कमरे की सजावट को देखने से लगता है कि दोनों की पहली रात है। कमरे में गुलाब के फूल चारों-ओर बिखरे हुए हैं। रेड कलर के गाउन में निया शर्मा का लुक देखने लायक है। निया शर्मा अर्जुन कपूर को अपनी ओर खींचती है, जिसे देखकर फैन्स भी आहें भर रहे हैं। फेसबुक पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अबतक इस वीडियो को 4 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और कमेंट्स की संख्या भी हजारों में है।
बता दें कि निया शर्मा ने कुछ दिन पहले ही ‘इश्क में मरजावां’ शो में पोल डांस किया था। पोल डांस का वीडियो भी निया के फैन्स को खूब पसंद आया था। इस वीडियो में निया ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। करियर की बात करें तो ‘इश्क में मरजावां’ शो से पहले निया शर्मा को विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘Twisted’ में देखा गया है। इस वेब सीरीज में निया शर्मा के लेसबियन लिपलॉक की खूब चर्चा हुई थी। उन्होंने इस सीरीज में अपनी को-एक्ट्रेस ईशा शर्मा के साथ लिपलॉक किया था।
और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें


