पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और भाजपा एक साथ आ गए हैं तो वहीं ‘आप’ ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिये हैं। पंजाब चुनाव पर हाल ही में न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने पोल शेयर किया और सोशल मीडिया यूजर से पूछा था कि नतीजे क्या रह सकते हैं? उनके इस पोल पर कांग्रेस को बहुमत मिला। इस बात को लेकर अब पत्रकार सुशांत सिन्हा कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया यूजर के भी निशाने पर आ गए हैं।
पंजाब कांग्रेस ने सुशांत सिन्हा के पोल पर निशाना साधते हुए लिखा, “अगर कोई सवाल करता है तो उसे साफ बता दो कि पंजाब कांग्रेस पार्टी के साथ है।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सुशांत सिन्हा के पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर विक्की कौशल का डायलॉग बोला। उन्होंने लिखा, “हाउज द जोश…?”
कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने पोल को लेकर पत्रकार सुशांत सिन्हा पर तंज कसा। उन्होंने पोल का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “इसे कहते हैं मुंह की खाना।” हालांकि अपने इस ट्वीट के कारण खुद कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एसएस नाम के यूजर ने रागिनी नायक के ट्वीट के जवाब में लिखा, “चुनाव के परिणाम मुंह पर ही बताएंगे।”
रविंद्र नाम के यूजर ने कांग्रेस नेता रागिनी नायक के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और लिखा, “आजकल कांग्रेस ऑनलाइन फर्जी वोटिंग में लगातार फतह हासिल कर रही है। जबरदस्त जिंदाबाद।” कुणाल कुमार सिंह नाम के यूजर ने कांग्रेस प्रवक्ता के जवाब में लिखा, “उधर पीयुष जैन का कहना है कि जो सोना बरामद हुआ, वो उन्होंने एक वैज्ञानिक को आलू देकर बनवाया था।”
विवेक नाम के यूजर ने रागिनी नायक के ट्वीट का जवाब देते हुए उनका एक पुराना ट्वीट शेयर किया और लिखा, “अगर हम ट्विटर पर जीतकर खुश होते रहेंगे तो असली चुनाव में कब जीतेंगे।” मनीष कुमार अग्रवाल नाम के यूजर ने रागिनी नायक पर तंज कसते हुए लिखा, “क्या हालत है कांग्रेस की। ऑनलाइन पोल में कांग्रेस की जीत पर भी कितना खुश हो रहे हैं। जनता के चुनाव में तो जीत मुश्किल है, चलो इसी पर खुश हो जाओ। ऑनलाइन पोल की जीत का श्रेय हमारे युवा नेता श्रीमान राहुल गांधी को जाता है।”
