न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। संबित पात्रा पात्रा, जूही सिंह पर उस वक्त बिफर गए जब एसपी लीडर ने उन्हें ‘महाबेशर्म आदमी’ कह दिया। दरअसल, पात्रा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान का जिक्र कर रहे थे और कहा कि अखिलेश ने अपने बयान में कहा था कि ये बीजेपी की वैक्सीन हैं और मैं नहीं लगवाऊंगा।
उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तब हम वैक्सीन लगाएंगे। और आप कह रही हैं कि अखिलेश जी ने ऐसा नहीं कहा? संबित पात्रा बोले – मैं तो अखिलेश जी का सम्मान करता हूं लेकिन आप उनकी बातों को छिपाइए मत। अखिलेश जी ने झूठ कहा था, गलत कहा था, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
संबित पात्रा की इन्हीं बातों पर गुस्साते हुए सपा प्रवक्ता कहती हैं-‘लखनऊ में ऑक्सिजन नहीं है, मुझे फर्क नहीं पड़ता है आप मुझे झूठी कह लीजिए। हमें ऑक्सिजन चाहिए। आप क्यों ऑक्सिजन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं हमें? उन्नाव में ऑक्सिजन की कमी से 9 लोगों की मौत हो गई। आप खुद कुछ करते नहीं हैं, कब रुकेगी ऑक्सिजन की काला बाजारी? वाराणसी में 20 -20 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। मैं पूछना चाहती हूं एक मां रोती रही, उसके बेटे को बेड नहीं मिला।’
#आर_पार
संबित पात्रा और जूही सिंह के बीच तीखी बहस #MaskPehnoIndia #CoronavirusIndia #CoronaSecondWave #VaccineForAll #OxygenShortage @juhiesingh @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/i3jxUFd1NM— News18 India (@News18India) April 21, 2021
इस बीच संबित पात्रा अपनी बात पर अड़े रहे कि बताइए अखिलेश ने ऐसा बयान दिया था, आप झूठ बोल रही हैं। इस पर सपा प्रवक्ता कहती हैं- मैं कुछ नहीं बताऊंगी, आप इन सवालों के जवाब दीजिए। आपकी इस बात का जवाब मैं नहीं दूंगी, आप डिजर्व नहीं करते हैं। आप महाबेशर्म आदमी हैं। इतने लोगों की मौत के जिम्मेदार आप भी हैं। आप निहायती बदतमीज व्यक्ति हैं। आप बेइमान हैं। मैंने आपसे ये उम्मीद नहीं की थी।
पात्रा कहते हैं- जूही जी चिल्लाइए मत आप। इसके बाद जैसे ही पात्रा अपने लिए ‘महाबेशर्म’ शब्द सुनते हैं तो वह बिफर पड़ते हैं और कहते हैं- आप टोटी चोर को मत बचाइए। टोटी चोर महा बेशर्म हैं।’
उन्होंने आगे कहा- ‘आप चिल्ला रही हैं, मैंने बिल्कुल सही कहा है जो अखिलेश जी ने कहा था। टोटी चोर ने कहा था कि ये वैक्सीन कोई न लगाए। अमिश जी, आप अखिलेश जी का बयान चला क्यों नहीं देते? ऐसे में जूही कहती हैं- हां हां कहो कहो, तुम टोटी चोर, तुम ऑक्सिजन चोर, तुम महाबदतमीज।’