न्यूज 18 इंडिया पर अमिश देवगन की लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी नेता राकेश सिन्हा और टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल दोनों के बीच ज़ोरदार बहस छिड़ गई। राकेश सिन्हा ने डिबेट में ममता बनर्जी के लिए तानाशाह शब्द का इस्तेमाल क्या किया, टीएमसी नेता बुरी तरह से भड़क गए और अपने गुस्से पर काबू न पा सके।
इस बीच अमिश देवगन ने मानव जायसवाल के लिए कहा कि अभी तो आप कह रहे थे कि आप शांत और हंसमुख स्वभाव के हैं आप तो बहुत नाराज हो गए। दरअसल, बीजपी नेता राकेश सिन्हा ने लाइव डिबेट के दौरान कहा- ‘देखें ममता बनर्जी की हालत क्या हो गई है, पूरी पार्टी में अकेली पड़ गई हैं। उनकी पार्टी के लोग उनको छोड़ कर जा रहे हैं।
इस प्रकार से तानाशाह नादिरशाह का अंत होता है, उसके अपने लोग उसको छोड़कर जाते हैं, वही ममता बनर्जी की हालत है। आज अकेलेपन की वजह से खेल के मैदान में हारा हुआ एक गोलकीपर बस ममता जी की वैसी ही हालत है।’
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा- ‘दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है अमिश जी, विमर्श की संस्कृति को ममता बनर्जी जिस तरह से ले गई हैं आगे, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सका है। आप एक चीज देखिए भारत के प्रधानमंत्री संविधान के पद पर बैठे हुए व्यक्ति के प्रति कैसे शब्दों का, आचारहीन-विचारहीन असभ्य शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।’
#आर_पार
राकेश सिन्हा को ममता को तानाशाह कहे जाने पर TMC प्रवक्ता का वार. दोनों के बीच ज़ोरदार बहस. #WestBengalElection2021 #WestBengalPolls #BattleForBengal @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/4TTry4i8H0— News18 India (@News18India) April 1, 2021
इस बात को सुन कर टीएमसी नेता और प्रवक्ता मानव जायसवाल बुरी तरह से बिफरने लगे। चिल्लाते हुए उन्होंने कहा- ‘अरे सर आप ऐसा कैसे बोल सकते है? कौन महिला तानाशाह है? आप मुस्कुराते हुए कुछ बोलिए हम ले लेंगे, लेकिन सम्मान और गरिमा पर आएगा तो हम बोलेंगे।’
उन्होंने आगे कहा-‘कैसे तानाशाह हैं बताइए प्रूफ कीजिए। किसका संघार किए है सर उन्होंने बताइए? उन्होंने गंदगी का संघार किया है। उन्होंने दुषकर्मों का संघार किया है। जो समाज में जालसाजी करते हैं उन्होंने उनका संघार किया है। कैसे तानाशाह बोल सकते हैं आप उन्हें? आपको माफी मांगनी चाहिए।’

