न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी की ओर से लगाए गए साज़िश के आरोप पर अमिश देवगन ने उनसे कुछ तीखे सवाल पूछ लिए। जिसके बाद शिवसेना नेता लाइव डिबेट में ही भड़कने लगे। तो वहीं फिर अमिश देवगन ने कुछ और सवाल उनके सामने रख दिए। अमिश देवगन ने पूछा- परमबीर सिंह की चिट्ठी सचिन वाजे का एक उद्योगपति के यहां, उनके घर के सामने बम रखना, ये सब कुछ इनकी साजिश है?

और नंबर 2 इस्तीफा न देने का फैसला करना इनकी साजिश है? हाईकोर्ट में इनका चले जाना, हाईकोर्ट का डिसीजन लेना, इनकी साजिश है? सीएम उद्धव ठाकरे का चुप बैठना इनकी साजिश है? जी बताइए एक एक करके..। इस पर शिवसेना नेता कहते हैं- देखिए अमिश जी, वाजे की मैं बात करता हूं, सचिन वाजे जो कांड कर रहा है..।

तभी शिवसेना नेता की बात काटते हुए अमिश सवाल करते हैं- ‘सचिन वाजे का अपॉइंटमेंट किसने कराया? सारे जरूरी केस सचिन वाजे कैसे देख रहा था? एक एएसआई होकर वह कमिशनर के साथ कैसे इंटरएक्ट करता था? क्राइम ब्रांच उसी के हिसाब से कैसे चलती थी! ये सवाल उठेंगे?’

इस पर किशोर तिवारी कहते हैं- मुझे जवाब देने दीजिए। तभी अमिश कहते हैं- अरे आपके पास जवाब है कहां? अगर आपकी सरकार में साजिश बीजेपी कर रही है, तो आपकी सरकार का क्या? क्या कर रही है? इस पर किशोर तिवारी कहते हैं- यहां किसने पैसे दिए किसने पैसे लिए ये सवाल है।

तभी अमिश बिफर पड़ते हैं- अर हाईकोर्ट में कहा कि हमने पैसे लिए नहीं  हमने पैसे दिए नहीं हम इस्तीफा नहीं देंगे फिर क्यो करवाया इस्तीफा?

अमिश फिर कहते हैं- ‘क्यों लिखा गया ‘सामना’ के अंदर कि सरकार की धज्जियां उड़ रही हैं ये क्यों लिखा गया? बताइए सामना किसका अखबार है? सुनिये अनिल देशमुख, परमबीर या शिवसेना की ये सरकार, महाराष्ट्र नहीं है। महाराष्ट्र एक राज्य है जो रहेगा।’