न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन के सामने कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और बीजेपी लीडर गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस छिड़ गई। इस बीच रागिनी नायक ने गौरव भाटिया और पार्टी के लिए ‘चंदा चोर’ शब्द का भी इस्तेमाल किया। वहीं रागिनी नायक गौरव भाटिया को डिबेट के दौरान चैलेंज भी देती नजर आईं।
दरअसल, बहस का मुद्दा था ‘ट्विटर’। ऐसे में रागिनी नायक ने डिबेट में कहा- ‘ये पुराने पुराने ट्वीट्स उठा कर आज दिखा रहे हैं। तभी ट्विटर पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया? भाई पॉलिटिक्स और क्रिकेट में टाइमिंग का ध्यान रखना पड़ता है। आज जब ट्विटर को माध्यम बना लिया है सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने का। आखिर कौन बोल रहा है इनके खिलाफ? देश की जनता।
रागिनी नायक ने सवाल किया- ‘आप लगातार ट्विटर पर अटैक कर रहे हैं, करते रहिए आप। लेकिन ये लाल आंखें आपको चीन को दिखानी चाहिए थीं। आप ये लाल आंखे ट्विटर को दिखा कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं! आपको लगता है कि लोग आप पर विश्वास करेंगे?’
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने दी BJP प्रवक्ता को किस बात पर दी चुनौती. गौरव भाटिया ने क्या दिया जवाब देखिए आर पार.#AarPaar #TwitterIndia #Ghaziabadincident @AMISHDEVGAN @NayakRagini @gauravbh pic.twitter.com/XSUiYYyyKY
— News18 India (@News18India) June 17, 2021
रागिनी नायक बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से आगे कहती हैं- ‘गौरव भाटिया आज मैं आपको चैलेंज करती हूं..कि अगर आप असली राम भक्त हैं, तो रामचरितमानस की दो चौपाइयां सुना दीजिए। मैं आपको चुनौती देती हूं। और अगर नहीं सुना सकते हैं तो मान लीजिए कि आप चंदा चोर हैं। आप ढोंगी राम भक्त हैं। आपकी चंदा चोरी पकड़ी जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा- ‘1993 से लेकर आज तक राम मंदिर का सारा चंदा आपने खा लिया और आज आप डकार भी नहीं ले रहे हैं। यही आपकी समस्या है कि आपकी चंदा चोरी पकड़ी गई। अब पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कितने बड़े राम भक्त हैं। अरे बीजेपी के नेता कहते हैं कि सीता माता काल्पनिक हैं। और फिर ये आरोप लगा रहे हैं कांग्रेस पार्टी पर।’ पुण्य प्रसून बाजपेयी ने बताया तेल से कमाई का गणित, मोदी सरकार को सुनाई खरी-खोटी
तभी अमिश देवगन कहते हैं- ‘ट्विटर की लड़ाई को भगवान राम पर, रामचरितमानस पर, हनुमान जी पर, सब पर बहस ले गए।’ इस डिबेट को देख कर ढेरों लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। बिमल नाम के यूजर ने रागिनी से कहा- ‘अरे रागिनी जी गौरव भाटिया से नहीं, राहुल जी से रामचरितमानस की चौपाई सुनाने को कहें। करिए हिम्मत। तब मैं समझूंगा की आप सिर्फ चौपाई याद ही करती हैं या कि इसे अपने जीवन में आदर्श रूप में अपनाती हैं। दूसरों को चंदा चोर कहने वाले सबसे बड़े चोर आप लोग हो।’
नमस्ते नाम के एक अकाउंट से कमेंट आया- ‘पहले राहुल गांधी से रामायण की चौपाई पढ़वा लेतीं तो ज्यादा अच्छा रहता, और किसी भी चर्चा को गली, मोहल्ले, फुटपाथ का झगड़ा बनाना हो तो रागिनी नायक, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत को महारत हासिल है। फिर सारी मर्यादा ताक पर रख दी जाती है।’
संदीप नाम के एक शख्स ने कहा- ‘राम के नाम पर चंदा बटोरने और उसमें घपले से फुर्सत मिलेगी तभी तो प्रभु श्रीराम के चरित को पढ़ने का समय मिलेगा।’ रायचंद नाम के यूजर बोले- ‘चोरों को सारे नजर आते हैं चोर! खुद को चोरी करने का मौका नहीं मिले तो क्या हुआ? इसी गुस्से में दूसरों को चोर कहने का अधिकार तो है ही।’