न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में बीजेपी नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर तमाम सवाल पूछे। अमिश देवगन के शो में उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में हो क्या रहा है? वहां सरकार चल रही है या फिर अपराधियों का अड्डा।’ शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने भाटिया के इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने डिबेट के दौरान कहा- ‘अमिश जी, आज देश के और महाराष्ट्र के नागरिक क्या बोल रहे हैं, मालूम है? वाजे 100 करोड़ का ठेका लेकर बैठे हैं, मंसूक की हत्या हो जाती है। परमबीर सिंह आईपीएस ऑफिसर सर्वोच्च न्यायालय जाते हैं और बड़े आरोप लगाते हैं औऱ अब शुक्ला जी की चिट्ठी। अरे ये सरकार है या अपराधियों का अड्डा?’
इसपर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा कि शिवसेना का दूर होना बीजेपी पचा नहीं पा रही है, इसलिए कई तरह के षडयंत्र कर रही है। उन्होंने ताना मारते हुए कहा- ‘परमबीर तो बहुत भ्रष्ट निकला, पहले उसने महाराष्ट्र सरकार को बदनाम किया और फिर बीजेपी से जाकर मिल गया।’
#आर_पार
महाराष्ट्र में सरकार चल रही है या अपराधियों का अड्डा: गौरव भाटिया(बीजेपी, प्रवक्ता)#sachinvazecase #MaharashtraGovernment #AnilDeshmukh #Transfers @AMISHDEVGAN @gauravbh pic.twitter.com/wO6TgyE8Ym— News18 India (@News18India) March 23, 2021
किशोर तिवारी आगे कहते हैं- ‘मुंबई में जो बीजेपी सरकार है, ये शिवसेना का दूर जाना पचा नहीं सकी है। अभी NIA आई है, वह सारे तथ्य लेकर आएगी। जघन्य अपराध करने वालों को सजा होनी चाहिए। वैसे ये सब एक रात में प्रकट नहीं हुए हैं। भाजपा की सरकार थी, तब भी ऐसे लोग थे जो पैसा खाते थे और पहले भी आरोप लगे थे।’
गौरव भाटिया की बात पर कई लोगों के रिएक्शन भी सामने आए। अनूप नाम के यूजर ने लिखा- ये जो महाशय कह रहे हैं पहले की सरकार में भी और अब की सरकार में दलाल सक्रिय थे। तो पहले क्या कर रहे थे? तब क्यों नहीं कुछ बोले?रौशन नाम के यूजर ने कहा- ये लोग भ्रष्ट हैं। ये सही बात है। ये लोग सब मिल कर भ्रष्टाचार करते हैं।
एक यूजर ने कहा- किशोर तिवारी जी इतने वरिष्ठ लीडर होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जनता डिबेट शो देखती है। अमिश सर इन्हें कंट्रोल भी नहीं करते। तिवारी जी के पास कोई फैक्ट नहीं है।