नया साल 2024 का आगाज हो चुका है। साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए शुभ और मंगलमय रहे। दुनियाभर में लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं फिल्मी सितारे भी खास अंदाज में अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हर तरफ सेलेब्स की अलग-अलग तस्वीरें और बधाई वाले मैसेज हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर, कंगना रनौत, अजय देवगन और वरुण धवन समेत इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को विशेष अंदाज में विश करते हुए एक्स पर साल 2024 का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  वर्ष नव, हर्ष नव; जीवन उत्कर्ष नव’।

कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने  ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, हैप्पी न्यू ईयर टीम। कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पार्टी करती नजर आ रही हैं।

अजय देवगन

वहीं अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि गैलरी में खोजने पर इन रत्नों को पाया.. परंपराओं, प्रियजनों को बधाई। इस नए साल में आप सभी को ऐसे ही जादू की शुभकामनाएं।  वहीं, अनिल कपूर ने साल 2023 का एक रीकैप वीडियो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी।

करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी साल 2023 को अलविदा कहते हुए और 2024 का वेलकम किया और अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है।

इन सितारों ने भी दी बधाई

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपने फैंस को ‘नए साल की शुभकामनाएं’ दीं। वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा के साथ नए साल के जश्न की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को ‘हैप्पी न्यू ईयर कहा’। वहीं प्रीति जिंटा और पूजा भट्ट, समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। इनके अलावा साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी नए साल के मौके पर अपने फैंस से मुलाकात की।