Ranu Mondal, Himesh Reshamiya New Song 2019: हिमेश रेशमिया इन दिनों नए नए टैलेंट को आगे आने का मौका दे रहे हैं। कुछ वक्त पहले हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को फर्श से अर्श तक पहुंचाया था। इसके  बाद अब हिमेश एक नए टैलेंट को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं। हिमेश रेशमिया ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसमें एक लड़की गाना गा रही है। हिमेश ने ये गाना टिकटॉक (TIK TOK) पर बनाया है। हिमेश ने इस गाने को ठीक वैसे ही शेयर किया जैसे रानू मंडल (Ranu Mondal) के वक्त किया था।

हिमेश ने जिस नए टैलेंट को दुनिया के आगे पेश किया है उनका नाम है- Shannon K । शानॉन लेजेंड कुमार सानू की बेटी हैं। अपने इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर कर हिमेश ने इसे कैप्शन दिया। अपने कैप्शन में हिमेश ने लिखा- ‘यहां एक और अमेजिंग टैलेंट मेरे साथ दिखाई देने वाला है। टिकटॉक (Tik Tok Song) के जरिए जो कि हैप्पी हार्डी और हीर (Happy hardy and heer) का गाना है। कुमार सानू (Kumar sanu) की बेटी Shannon K। आपसे दरख्वास्त है कि आप इसे टिक टॉक चैलेंज (Tik Tok Challenge) की तरह लें और शेयर करें। Happy Hardy and Heer का  ट्रेलर और गाने इसी महीने रिलीज होंगे। फिल्म रिलीज हो रही है 3 जनवरी 2020 को। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। थैंक्यू कि आपने Happy Hardy and Heer के गानों को ब्लॉकबस्टर हिट बनाया।’ सुनिए हिमेश और Shannon K का ये गाना:-

बता दें, इससे पहले हिमेश रेशमिया ने ऑडियंस को रानू मंडल के टैलेंट से रू-ब-रू कराया था। रानू मंडल के गाने के वीडियो खुद हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किए थे। हिमेश ने रानू से तेरी मेरी कहानी और आशिकी मे तेरी गाना गवाया था। ये दोनों गाने हिमेश की अपकमिंग फिल्म Happy Hardy and Heer  के हैं। हिमेश के इतने बड़े ब्रेक के बाद से ही रानू मंडल रातों रात स्टार बन गईं। इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह गरीबी की हालत में स्टेशन पर बैठीं गाना गाती दिख रही थीं।

रानू इंटरनेट संसेशन बनकर उभरीं। अभी हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रानू को लेकर कहा जा रहा है कि उनके तेवर बदल गए हैं। सक्सेस की वजह से वह गुरूर से भर गई हैं। दरअसल, एक वीडियो सामने आया जिसमें रानू एक फैन को उन्हें हाथ न लगाने के लिए कह रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘उड़ी बाबा इतना एटीट्यूड’ Ranu Mondal के बदले तेवर, महिला फैन ने की सेल्फी की गुजारिश तो ऐसे किया रिएक्ट