हंसी के फुहारे लेकर जल्द कपिल शर्मा अपना पॉपुलर शो The Kapil Shrama Show लेकर आ रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल की पूरी टीम नजर आ रही है। लेकिन कपिल के शो के किसी पोस्टर या प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती कहीं नहीं दिखाई दे रही हैं। ज्ञात हो, सुमोना ने कुछ वक्त पहले अपने एक इंस्टा पोस्ट पर फैंस को अपनी बीमारी के बारे में जानकरी थी।
सुमोना ने लिखा था -‘लंबे समय के बाद मैं ठीक से वर्कआउट कर पा रही हूं। फिलहाल मैं बेरोजगार हूं, लेकिन मैं अपने घर को चलाने में सक्षम हूं, मैं कभी-कभी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम की वजह से खुद को दोषी मानती हूं। इस वजह से मैं काफी परेशान और उदास रहने लगी थी। काफी इमोशनल महसूस कर रही हूं।’
जब से कपिल के शो के कमबैक का ऐलान हुआ है तभी से माना जा रहा था कि एक बार फिर से कपिल की पूरी टीम शो पर परफॉर्म करेगी। शो में कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी जैसे तमाम कॉमेडियन्स हैं। लेकिन सुमोना किसी प्रोमो में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में सुमोना का एक पोस्ट फिर से सामने आया है। अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में एक्ट्रेस का दर्द छलकाता दिखा।
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने चारलोट फ्रीमैन की किताब से एक कोट शेयर कर कहा “यदि आप किसी चीज को उचित मौका नहीं देते हैं तो आपको कभी पता नहीं चलेगा कि वो आपके लिए कुछ है भी या नहीं। फिर चाहे वो एक रिश्ता हो, कोई काम हो या शहर हो या नया अनुभव हो।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा- ‘भले ही आप इसमें खुद को पूरी तरह से झोंक दें, कुछ भी कर गुजरें और पीछे न हटें। यदि यह काम नहीं करता है, तो शायद यह आपके लिए नहीं था और आप बिना किसी अफसोस के चले जाएंगे। यह जानकर कि आपने अपना पूरा जोर और दिल इसमें लगा दिया था।’
सुमोना ने आगे लिखा था- ‘यह बहुत खराब एहसास होता है कि आप जानते हैं कि उस चीज में और ज्यादा अच्छा काम कर सकते थे। पर नहीं हो सकता। इसलिए अपने अंदर साहस खोजें और आगे बढ़ने का चांस लें।कभी पीछे मुड़कर ना देखें।’