Kamal Haasan On New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था। विपक्ष पीएम मोदी से मांग कर रहा था कि इस उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू को भी शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही विपक्ष ने कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो इसका बहिष्कार करेंगे। अब इस मामले पर मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख और एक्टर कमल हासन ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने पीएम से सवाल किया है कि वो देश को बताएं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए?
दरअसल, कमल हासन ने बीती शाम ही आईफा 2023 के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने इस मामले पर रिएक्शन दिया। एक्टर ने कहा कि ‘उन्हें ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है कि भारत की राष्ट्रपति को देश के प्रमुख के रूप में इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा क्यों नहीं होना चाहिए।’ वो आगे कहते हैं कि ‘वो राष्ट्रपति के इस अवसर पर शामिल ना होने और उद्घाटन की योजना में विपक्षी दलों को शामिल नहीं करने पर असहमति बनाए रखते हुए नई संसद के उद्घाटन के जश्न में शामिल रहेंगे।’
कमल हासन ने विपक्ष से की अपील
इतना ही नहीं कमल हासन ने विपक्षी दलों के लिए भी अपना एक बयान जारी किया है कि ‘वो सहभागी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और इसलिए इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले सभी विपक्षी दलों से इस पर फिर से विचार करने की सलाह देते हैं।’ वो ये भी कहते हैं कि ‘दुनिया की नजरें देश पर हैं। इसलिए आइए नई संसद के उद्घाटन को राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाएं।’