अगर आप सिनेमाप्रेमी हैं और थिएटर में फिल्में देखने के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों के पास थिएटर जाने का बहुत कम ही टाइम मिल पाता है। ऐसे में इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं और कुछ हो चुकी हैं। इससे आप घर बैठे फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। चलिए बताते हैं उनके नाम…
‘ब्लड कोस्ट’
‘ब्लड कोस्ट’ अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस वेब शो को 6 दिसंबर, 2023 को रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी पुलिस ऑफिसर्स की टीम के इर्द-गिर्द घूमती रहती है।
‘क्रिसमस ऐज यूजुअल’
नेटफ्लिक्स का अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘क्रिसमस एज यूजवल’ 6 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी क्रिसमस मनाने के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देने वाली है। इसका ट्विस्ट होश उड़ा देने वाला होता है।
‘द आर्चीज’
‘द अर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक्टिंग में करियर की शुरुआत की है। इसके जरिए तीन बड़े स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है। सुहाना के अलावा दो और स्टारकिड्स हैं। इसमें अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के नाम शामिल हैं। इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। इसमें एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने के लिए मिलने वाला है। सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 7 दिसंबर को स्ट्रीम किया जा रहा है।
‘कड़क सिंह’
पकंज त्रिपाठी और संजना संघी स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘कड़क सिंह’ को 8 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं। इसमें दोनों एक्टर्स पिता और बेटी की भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर तो काफी दिलचस्प था और फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसकी रिलीज के साथ ही लोगों का इंतजार खत्म हो गया है।
‘चमक’
सोनी लिव पर ‘चमक’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी एक लड़के की है, जो कनाडा से पंजाब लौटता है और टीनेज में रैपर बनता है। इसे 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।
‘धक धक’
दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी स्टारर फिल्म ‘धक धक’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसे नेटफ्लिक्स से रिलीज किया गया है। ये वुमन ओरिएंटेड फिल्म है।