अपने डिजाइनर कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने अपने जीवन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी तस्वीर पोर्न साइट पर अपलोड कर दी गई थी। जिसके बाद उन्हें परिवार और समाज के ताने सुनने पड़े थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था।
स्लट शेम करने लगे थे लोग: ये खुलासा एक्ट्रेस ने RJ अनमोल और ऐक्ट्रेस अमृता राव के साथ बातचीत में किया। उर्फी ने बताया कि जब वो 15 साल की थी तो उन्होंने अपने लिए ऑफ शोल्डर टॉप बनया था। जिसे पहनकर उन्होंने एक सेल्फी ली और फेसबुक पर पोस्ट कर दी। वहां से किसी ने वो फोटो लेकर पोर्न साइट पर डाल दी। जब वो फोटो वायरल हुई तो लोगों ने उन्हें स्लट शेम करना शुरू कर दिया।
एक्ट्रेस ने कहा कि ना केवल उनका शहर बल्कि परिवार भी उन्हें ताने देने लगा था। जिसके बाद परेशान होकर उर्फी ने खुदकुशी करने की कोशिश भी की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि आप चाहे जितने भी स्ट्रॉन्ग हो लेकिन ऐसे में आपके पास बस ये ही रास्ता बचता है। इतना ही नहीं उर्फी ने बताया कि उन्हें लाइफ थ्रेट भी मिल चुके हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में वो जींस टॉप पहने नजर आईं। जिसे देख यूजर्स उनसे तरह-तरह से सवाल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उर्फी को साधारण कपड़ों में देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं।उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वो सफेद रंग की जींस और पिंक टॉप में नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी ने छाता पकड़ा है। अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने पूरे कपड़े कैसे पहन लिए हैं? समर नाम के यूजर ने लिखा,”मैम आपने पूरी जींस पहनी है, सब कुछ ठीक तो है ना?” अन्य यूजर ने लिखा,”ऐसे पूरे कपड़े पहनकर प्यारी लग रही हो।” किसी ने उर्फी के लुक की तो किसी ने हंसी की तारीफ की है।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद का फैशन सेंस इन दिनों इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बना हुआ है। उनके अजीबो गरीब कपड़े और लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चलती रहती है। कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, तो कई उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नहीं थकते।
उर्फी जो फैशन फॉलो करती हैं, लोग उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। हाल ही में उर्फी ने पिंक टू पीस के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी थी, जिसे पहनकर वो होटल की लॉबी में घूमती नजर आई थीं। इस लुक में उर्फी ने पूल साइड का एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसपर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए थे। इसके अलावा उर्फी कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस पहनकर भी वीडियो बना चुकी है।
उर्फी कभी टॉप की जगह जंजीर पहनकर तो कभी एलुमिनियम फाइल चिपकाकर कपड़े बना देती हैं। लोगों का उनसे ये ही सवाल रहता है कि आखिर उनके कपड़े डिजाइन कौन करता है। हालांकि उर्फी का कहना है कि वो अपने कपड़े खुद बनाती हैं। वो पुराने कपड़ों में से नए कपड़े डिजाइन कर लेती हैं।
उर्फी अपनी सफेद रंग की हाई स्लिट ड्रेस को लेकर भी काफी ट्रोल हुईं। उनकी ड्रेस के ऊपर वाले भाग को टुकड़े जोड़कर बनाया गया था। जो देखने में काफी अलग था। लोगों ने उनकी ड्रेस को कागज की बता दिया। उन्हें अपने पहनावे के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन वो उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं। उनके कपड़ों को लेकर जितना ट्रोल किया जाता है, वो उतना ही बोल्ड और अलग ड्रेस पहनकर सामने आती हैं।