Netflix Launch 2025 Updates: नेटफ्लिक्स ओटीटी के बेहतरीन प्लेटफॉर्म में से एक है, जिस पर फिल्म और सीरीज लवर्स को लगभग सब कुछ आसानी से देखने को मिल जाता है। वहीं, अब साल 2025 में कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज इस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। आर्यन खान की डेब्यू सीरीज, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की फिल्म, दिल्ली क्राइम 3, राणा नायडू 2, द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन ये तमाम ऐलान ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कर दिया है। चलिए जानते हैं इस साल नेटफ्लिक्स पर क्या-क्या खास होने वाला है।

Live Updates
21:40 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: नेटफ्लिक्स पर आएगी कपूर खानदान की कहानी

इस बार नेटफ्लिक्स पर ‘डाइनिंग विद द कपूर’ भी आने वाला है, जिसमें कपूर खानदान के बारे में लोगों को देखने को मिलने वाला है।

21:37 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: कपिल ने की इवेंट में मस्ती

कपिल अपनी टीम कृष्णा, अर्चना, कीकू समेत अन्य के साथ पोज दे रहे थे। इस दौरान सुनील ग्रोवर वहां नहीं थे, तो कपिल ने कहा कि उन्हें आने दो वरना आप कहेंगे कि वो फिर भाग गए।

21:35 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: कपिल ने दिए सुनील संग पोज

अपने शो की अनाउंसमेंट पर कपिल शर्मा भी इवेंट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने सुनील ग्रोवर के साथ पोज दिए।

21:34 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: आर्यन की सीरीज के अनाउंसमेंट पर साथ दिखा खान परिवार

नेटफ्लिक्स के नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में आर्यन खान की डायरेक्टर डेब्यू सीरीज का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया। वहीं, इस इवेंट में पूरा खान परिवार एक साथ दिखाई दिया। आर्यन अपने पिता अभिनेता शाहरुख खान, बहन सुहाना और मां गौरी खान के साथ इवेंट में पहुंचे।

21:31 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: कपिल शर्मा करेंगे नेटफ्लिक्स पर वापसी

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दो सीजन हिट होने के बाद अब कपिल शर्मा तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स ने इसका भी अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर दिया है।

21:29 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: आर्यन खान की सीरीज का पहला वीडियो आया सामने

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज का पहला वीडियो सामने आ गया है। उनकी इस सीरीज का नाम ‘द बड्स ऑफ बॉलीवुड’ होने वाला है। अनाउंसमेंट वीडियो में किंग खान ने मोर्चा संभाला, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

21:27 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘सारे जहां से अच्छा’ सीरीज का ट्रेलर रिलीज

वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है।

21:24 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का टीजर रिलीज

देबात्मा मंडल, तुषार कांति रे के निर्देशन में बनी ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का टीजर भी सोमवार को नेटफ्लिक्स के इवेंट में जारी कर दिया गया है, जिसमें जीत, प्रोसेनजीत चटर्जी, सास्वता चटर्जी, परमब्रत चटर्जी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

21:21 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ का टीजर रिलीज

करण अंशुमन और कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ भी इस साल नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसमें दिव्येंदु, पुलकित सम्राट, सुविंदर विक्की समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसका टीजर नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स में जारी कर दिया गया है।

21:13 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘टेस्ट’ भी इस साल नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक

आर. माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन स्टारर फिल्म ‘टेस्ट’ भी इस साल नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी होगी, जिसका निर्देशन एस. शशिकांत ने किया है।

21:10 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: धूम धाम का गाना हुआ रिलीज

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म धूम धाम का गाना रिलीज हो गया है। इस मूवी में यामी गौतम, प्रतिक गांधी समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई देने वाले हैं। यह मूवी 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

18:59 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: राधिका आप्टे की ‘अक्का’ का फर्स्ट लुक रिवील

राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘अक्का’ का फर्स्ट लुक भी नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है। अब फैंस इसकी रिलीज डेट जानने के लिए बेताब हैं।

18:55 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘मंडला मर्डर्स’ जल्द होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

वाणी कपूर और सुरवीन चावला स्टारर ‘मंडला मर्डर्स’ भी जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोमवार को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में इसका टीजर शेयर करते हुए इसकी घोषणा कर दी है।

18:53 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: नई मिस्ट्री के साथ आएगा कोहरा का सीजन 2

‘कोहरा’ का पहला सीजन हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है। नेटफ्लिक्स ने इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि एक नए केस और एक नई मिस्ट्री के बरुण सोबती, मोना सिंह स्टारर ‘कोहरा सीजन 2’ जल्द आने वाला है।

18:51 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: लव स्टोरी में दिखाई देंगे आर माधवन

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ की भी नेटफ्लिक्स ने घोषणा कर दी है। यह एक मॉडर्न लव स्टोरी होने वाली है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।

18:49 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘नादानियां’ का पहला गाना हुआ रिलीज

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। बता दें कि यह इब्राहिम की डेब्यू मूवी है। ऐसे में फैंस इनकी जोड़ी को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

18:47 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ होगा जल्द रिलीज

दिल्ली क्राइम के पहले दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी आने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने आज अपने इस इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी है।

18:44 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘टोस्टर’ की घोषणा

नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘टोस्टर’ की भी घोषणा की गई है। इस मूवी में उनके साथ सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बनर्जी, उपेंद्र लिमये, सीमा पाहवा, जितेंद्र जोशी और अर्चना पूरन सिंह समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

18:41 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: राणा नायडू का आएगा सीजन 2

पहला सीजन हिट होने के साथ ही अब मेकर्स ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं। इस बार इसकी कहानी पहले से भी काफी दमदार होने वाली है। साथ ही इसमें कई नए चेहरे भी लोगों को देखने को मिलने वाले हैं।

18:39 (IST) 3 Feb 2025
Netflix Launch LIVE: सैफ अली खान की ‘ज्वेल थीफ’ का टीजर रिलीज

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का टीजर नेटफ्लिक्स ने रिलीज का दिया है, जो इसी साल ओटीटी पर आने वाली हैं। इसमें सैफ ने चोर का किरदार निभाया है।