Sonam Kapoor: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ‘नेपोटिज्म’ को लेकर खूब हल्ला मचा हुआ है। इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर कोसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सुशांत कि मौत नेपोटिज्म औऱ बॉलीवुड में भेदभाव की वजह से हुई है और सुशांत के डिप्रेशन का कारण भी यही था। इस बीच सोनम कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा जैसे तमाम सेलेब्स को भी सोशल मीडिया पर खुूब ट्रोल किया गया। अब हाल ही में सोनम कपूर ने फादर्स डे के मौके पर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पापा को प्यार भरा मैसेज दिया था। सोनम ने लिखा था- पापा की वजह से बॉलीवुड का हिस्सा हूं।’ सोनम के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोनम ने लिखा था- ‘आज फादर्स डे है.. मैं कहना चाहूंगी कि हां मैं अपने पापा की बेटी हूं..हां मैं अपने पापा की बदौलत यहां हूं औऱ हां मैं प्रिविलिज्ड हूं यह बेइज्जती की बात नहीं है। यह मेरे कर्म हैं जो मैं यहां जन्मी हूं..या मैं जो बनी हूं। मैं गर्व करती हूं खुद पर।’

सोनम के इस ट्वीट के बाद तो हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर ‘पापा हैं ना’ ट्रेंड करने लगा। इसे कई लोगों ने ‘नेपोटिज्म की बीमारी’ कहा। तो किसी ने इसे ‘नेपोटिज्म फैलाना’ कहा। सोनम के अलावा सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट को भी ट्रोल किया जाने लगा।

एक यूजर ने इस दौरान कहा कि- ‘देखिए बॉलीवुड में कैसे काम होता है, नेपोटिज्म कैसे चलता है।’ यूजर ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया था जिसमें चेतन भगत ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म गर्लफ्रेंड मेंकाम करेंगे। इस ट्वीट को शेयर करते हुए यूजर ने कहा- ‘ऐसे बॉलीवुड में नेपोटिज्म फैलता है सुशांत जैसे जबरदस्त टैलेंट को छोड़ कर अर्जुन कपूर को लिया जाता है।’

तो किसी ने अनन्या पांडे का फोटो भी शेयर कर लिखा- पापा हैं ना। तो वहीं करण जौहर की आलिया भट्ट के साथ कई फोटोज शेयर की गईं और लिखा गया ‘नेपोटिज्म का असली बाप।’ बता दें, करण जौहर के लिए तो कंगना रनौत ने हमेशा खुलकर कहा है कि वह मूवी माफिया हैं और नेपोटिज्म फैलाते हैं।