बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। इन सितारों के पास नेम, फेम और पैसे की कोई कमी नहीं है। भारत के सबसे अमीर सितारों में किसी स्टार की नेटवर्थ 6000 करोड़ तो किसी की 3000 करोड़ बताई जाती है। बॉलीवुड के बड़े सितारे एक फिल्म के लिए तकरीबन 200-250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। इसी के साथ ये सितारे अपनी फिल्मों के लिए मेकर्स से मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का सबसे अमीर स्टार सलमान शाहरुख या अमिताभ बच्चन नहीं हैं।

ये एक ऐसा हीरो है, जिसने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन फिर भी वह भारत के सबसे अमीर स्टार हैं। वह 2500 करोड़ का बिजनेस एम्पायर चलाते हैं। उनके पास किसी भी सेलिब्रिटी से ज्यादा कार हैं। उनका नाम है सरवानन अरुल (Saravanan Arul) उर्फ लेजेंड सरवानन।

52 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू

सरवानन ने साल 2022 में तमिल फिल्म द लेजेंड से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला अहम भूमिका में थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। एक्टर ने जून, 2017 में वो पहली बार तब सु्र्खियों में आए थे जब उन्होंने बेटी की शादी उसे 13 करोड़ के कपड़े गिफ्ट किए थे। सरवानन दूसरी बार साल 2019 में चर्चा में आए थे, जब उन्हें एक शॉपिंग विज्ञापन में कास्ट किया गया था। इसमें वो एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और हंसिका मोटवानी के साथ देखा गया था।

भारत के सबसे अमीर स्टार हैं सरवानन

बता दें कि सरवानन ‘द न्यू लेजेंड सरवानन स्टोर्स’ के मालिक है। उनकी साउथ इंडिया में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की चेन है, जिसका 2021-2022 में टर्नओवर 2500 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरवानन के पास सलमान खान , आमिर खान और शाहरुख खान से भी ज्यादा कारें हैं। वह महीने के 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं।