मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में वनतारा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शेर, हाथी, सांप समेत अलग-अलग जानवरों के साथ तस्वीरें क्लिक कराई और अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) हैंडल पर भी शेयर की। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम की तस्वीर को शेयर करते हुए तंज कसा है और इसे तमाशा बताया है।

नेहा सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की है,जिसमें वो हाथ में सांप लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अरे छोड़ो रोजगार, महंगाई और शेयर बाजार की बातें… तमाशा देखना हो तो बोलो!” अब पीएम मोदी के बारे में ऐसा लिखना नेहा सिंह को भारी पड़ गया है। लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।

इसके अलावा नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट की बात भी की है। नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो जंगल सफारी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “खतरे में शेयर थे…लेकिन मोदीजी शेर देखने चले गये। एक उम्र के बाद रिटायरमेंट हो ही जाना चाहिए।”

लोक गायिका ने 3 मार्च को पीएम मोदी की ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ लिखी तस्वीर शेयर करते हुए भी ताना मारा था। उन्होंने लिखा था, “गिरते शेयर मार्केट और बर्बाद होते निवेशकों पर कुछ नहीं बोलेंगे क्या? शेयर पर चर्चा…निवेश की बात…कुछ तो कीजिए! कुछ न हो तो नेहरू को जिम्मेदार ही बता दीजिए।”

बता दें कि पीएम मोदी ने वनतारा, अनंत अंबानी का है, जो एक पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “वनतारा में, मैंने एक हाथी को देखा जो एसिड अटैक का शिकार था। हाथी का बहुत सावधानी से इलाज किया जा रहा था। वहाँ अन्य हाथी भी थे, जो अंधे हो गए थे और वह भी विडंबना यह है कि उनके महावत ने। एक और हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल को रेखांकित करता है – लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं? आइए हम इस तरह की गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दयालुता पर ध्यान केंद्रित करें।”

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पीएम मोदी के वंतारा दौरे पर प्रतिक्रिया दी और अनंत अंबानी के प्रयासों की सराहना की। जानिए शाहरुख ने क्या कहा!