रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेंटेंट’ माता-पिता को लेकर जो अभद्र सवाल किया था, उसे लेकर वो विवादों में घिर चुके हैं। हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इसी बीच अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी रणवीर इलाहाबादिया की भाषा को गलत बताया है। जिसके बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर तंज कसा है।
क्या बोले रवि किशन?
रवि किशन ने कहा है कि मां बहन पर ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “एक वेस्टर्न शो की नकल करके इन लोगों ने अपनी असली चेहरे को दिखाया, जिसे उन्होंने एक अलग नकाब से अभी तक ढका हुआ था। यह बड़ी दुख की बात है। इस तरह की भाषा का प्रयोग, जहां हमारी पत्नियां, हमारे बच्चे, हर घर की मां-बहनें देख रही हैं। ऐसी शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है, यह भारत है, आप इन सभी चीजों को यहां प्रमोट नहीं कर सकते, इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानून अपना काम जरूर करेगा।”
नेहा सिंह राठौर ने मारा ताना
नेहा सिंह राठौर ने एएनआई के साथ रवि किशन की इस बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रवि किशन जी, आपके मुंह से अश्लीलता का विरोध बेहद अश्लील और हास्यास्पद लगता है। देश की जनता इतनी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। समय रैना और रणवीर अलाहाबादिया जैसों को लहंगा उठाने वाला रिमोट आपसे ही विरासत में मिला है।”
हमेशा की तरह इस पोस्ट पर भी नेहा सिंह राठौर को लोग ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “रवि किशन की फिल्म में जो रोल मिला है उसके अनुसार गाए हैं और रोल किए हैं आपकी तरह नहीं है जो खुलेआम निर्लजजों के साथ खड़े हो गए हैं जो खुलेआम गंदगी फैला रहे हैं अश्लीलता फैला रहा है अपनी मां-बाप पर अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं किस समाज का निर्माण करना चाहते हैं वह।”
बता दें कि नेहा सिंह राठौर, रणवीर इलाहाबादिया के इस बयान को लेकर सरकार को लगातार घेर रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए भी कटाक्ष किया था और स्मृति ईरानी पर भी तंज कसा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…