Neha Singh Rathore On Bhojpuri Songs: भोजपुरी के कई गाने भले ही सुनने में अच्छे लगते हैं और कुछ में इनका म्यूजिक भी कमाल का होता है, लेकिन अक्सर इनके कुछ गाने काफी डबल मिनिंग होते हैं। इसलिए बहुत बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गानों को अश्लील बताया जाता है। अब इस को लेकर नेहा सिंह राठौर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। दरअसल, सावन शुरू हो गया है और इस खास मौके पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे स्टार्स ने कई भोजपुरी गानों को रिलीज किया है और लोक गायिका ने अब इनका कटाक्ष किया है।
नेहा सिंह राठौर का ट्वीट वायरल
नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह लगातार अपनी बात को ट्वीट के जरिए लोगों तक पहुंचाते हुए नजर आती हैं। अब उन्होंने भोजपुरी गानों पर आपत्ति जताई है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कई भोजपुरी सिंगर को सड़क छाप भी बताया है।
Sawan 2025: सावन के खास मौके पर ‘हर हर शम्भू’ समेत ट्रेंड हुए महादेव के ये गाने, यहां देखें लिस्ट
लोक गायिका ने अपने ट्वीट में लिखा, “सावन का महीना शुरू हो रहा है और अब भोजपुरी में अश्लीलता के नए रिकॉर्ड बनाने वाले तमाम सड़क छाप गायक भक्ति के गीत गाएंगे। आम जनता इन्हें शिवभक्त मान लेगी और इनके गीत मंदिरों में बजाए जाएंगे। पूरा देश सब कुछ जानते हुए अनजान बने रहने का ख़तरनाक अभिनय कर रहा है।” उनका यह ट्वीट अब वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
खेसारी का गाना हुआ ट्रेंड
बता दें कि सावन शुरू होने से पहले ही खेसारी लाल यादव का पुराना गाना ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे Annapurna Films DJ के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया। इस गाने में सिंगर अंबानी बनने के लिए भगवान शिव से मन्नत मांग रहे हैं। पूरी खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
भोजपुरी पर अक्सर अश्लीलता का आरोप लगता रहा है, लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था। जब इसकी शुरुआत हुई तो ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ जैसी फिल्में बनीं। बॉलीवुड स्टार मिथुन, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत कई ने भोजपुरी फिल्मों में काम भी किया। यहां अश्लीलता का आरोप 90 के दशक के बाद लगा, जब भोजपुरी में नए कलाकारों का आना शुरू हुआ। बता दें कि ये आरोप हमेशा से म्यूजिक वीडियो पर लगे।