अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। 12 जुलाई 2024 को ये शादी संपन्न हुई, मगर शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन ने भी खूब चर्चा बटोरी। इस शादी में देश-विदेश के सितारे, बॉलीवुड, हॉलीवुड, बड़े बड़े दुनियाभर के बिजनेसमैन से लेकर भारत के बिजनेस टाइकून्स और राजनेता पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में मुकेश अंबानी ने 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्री वेडिंग में पहले रिहाना और फिर जस्टिन बीबर को बुलाया गया। सोशल मीडिया पर भी बस इसी शादी की चर्चा है, अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी पर कमेंट किया है।

नेहा सिंह राठौर ने अनंत-राधिका की शादी पर किया ट्वीट

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है: ”अंबानी के लड़के की शादी देश की ख़स्ताहाल इकॉनमी को छुपाने का उत्सव है। मध्यवर्ग को उलझाए रखने का इससे बेहतर इंतज़ाम हो ही नहीं हो सकता।”

इस पोस्ट के साथ नेहा सिंह राठौर ने जस्टिन बीबर की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ पोज देते दिख रहे हैं।

यहां देखिए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का पोस्ट:

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने फार्मास्युटिकल टायकून वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी की है। अनंत और राधिका लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अब आखिरकार राधिका अंबानी परिवार की बहू बन चुकी हैं।