बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं। अब जब चुनाव आयोग ने एक ऑप्शन ऐप से वोट डालने का जोड़ दिया है तो नेहा सिंह ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर फिर सरकार को घेरा है। हालांकि चुनाव आयोग ने साफ किया है कि ऐप से वोट केवल वो ही लोग डाल सकते हैं जो मतदान केंद्र नहीं जा सकते, जैसे वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं या दूसरे राज्य में रहने वाले मतदाता। नेहा ने ऐप से वोटिंग करने के ऑप्शन को लेकर गटर सफाई की तुलना करते हुए काफी कुछ लिखा है।
नेहा सिंह का ट्वीट
नेहा ने लिखा, “नालों की सफाई हाथ से कराई जाती है लेकिन देशभर में वोट EVM मशीन से डाला जाता है। जहां मशीनों की जरूरत है वहां रस्सी और बाल्टी देते हैं और जहां कागज मुहर और बैलेट बॉक्स देना चाहिए वहा EVM से चुनाव कराया जाता है। ऐसे में ताजी खबर ये है कि चुनाव आयोग बिहार चुनाव में ऐप से वोटिंग कराना चाहता है। मोबाइल ऐप की शुरुआत भी की जा रही है जिसकी मदद से बिहार के लोग बिना वोटिंग सेंटर पर गए भी वोट डाल सकेंगे। EVM क्या कम था जो अब ऐप भी लॉन्च करेंगे? पूरी दुनिया के देश मूर्ख हैं क्या जो अभी भी बैलेट पेपर से वोट करवाते हैं? और आप बड़के आधुनिक हो गए हैं जो मशीन और ऐप से चुनाव करायेंगे?”
नेहा ने आगे लिखा, “सुन के बड़ा hifi लग रहा होगा न कि अरे गजब…अपना बिहार भी अब भौकाली बन गया है…घर बैठे वोट करेंगे…एकदम बिग बॉस की तरह…एकदम ड्रीम इलेवन वाला फील मिलने वाला है…है न! बिहार के मतदाताओं…कान खोल कर सुन लीजिए…आप लोग अगर इस चमक-दमक के चक्कर में पड़े…और मोबाइल से वोट डालने की हिमाकत किए…तो वही हाल होगा जो लाटरी जीतने के नाम पर आपके तमाम साथियों का हुआ है…फ्रॉड…समझे न!जितनी ठगी आजकल मोबाइल से हो रही है उतनी और किसी चीज से नहीं…अब तक खाते से रुपया कटता रहा है, लेकिन अब वोट भी ठग लिया जाएगा…” नेहा ने इसके आगे भी अपने ट्वीट में बहुत कुछ लिखा है।
इसके अलावा नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की 5 देशों की 9 दिवसीय यात्रा पर भी तंज कसा है। नेहा ने लिखा है, “आपकी विदेश यात्राओं से देश को क्या फायदा हुआ? जरूरत के वक्त तो हम अकेले ही पड़ गए थे न! खैर…विदेश जाकर बिहार के नाम संदेश मत देने लगिएगा… बिहारवासी जानते हैं कि उनकी बदहाली के आधे जिम्मेदार आप हैं।”
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने सीवर की जो तस्वीर शेयर की है वो बांग्लादेश की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने पहले भी सरकार पर तंज कसा था और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…