इस वक्त अजमेर दरगाह को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें हर कोई अपना-अपना पक्ष रख रहा है। हिंदूओं का कहना है कि वहां भगवान शिव का मंदिर है, वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये मस्जिद 800 साल पुरानी है। इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा है कि गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं और इससे नई लाशें बिछ सकती हैं।
नेहा का ट्वीट
नेहा ने 2 दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- “नई लाशें बिछाने के लिए ही गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। अब वोटों की फसल खून से ही सींची जाएगी।” नेहा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा है, “मुर्दा जो चोरी छिपे दफन कर दिया कुछ गद्दारों ने वरशिप एक्ट 1991 के नाम पर उस गड़े हुए मुर्दे को उखाड़ कर हीं DNA टेस्ट करके पता चलेगा हिंदू का है या मुश्लिम। मुकेश तिवारी नाम के यूजर ने नेहा के इस ट्वीट के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कमेंट में लिखा, “कृपया संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें, महिला होने के मतलब यह नहीं हैं कि कुछ भी लिख दिया जाए। अर्बन नक्सली होने का प्रमाण क्यों न समझा जाए। कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं।”
इसके बाद भी नेहा ने एक और ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जालौन में नर्स के साथ हुए भयानक गैंगरेप का जिक्र करते हुए भी लोक गायिका ने अजमेर मस्जिद का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने वाले समाज में मानवता खोजने पर भी नहीं मिल रही है।”

नेहा ने अजमेर मस्जिद विवाद का जिक्र करते हुए सरकार पर बेरोजगारी का भी तंज कसा है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। जो दो हिस्सों में बनी है एक तरफ लिखा है प्रोमिस्ड और इसके साथ R-O-T-I लिखा है, O की जगह रोटी बनी है। दूसरे हिस्से में डिलिवर्ड लिखा है और साथ में R-I-O-T लिखा है। यहां O की जगह जलती हुई रोटी बनी है। इस तस्वीर के साथ नेहा ने लिखा, “रोजगार का वादा करके मस्जिद के दावों में उलझा दिया।”
बता दें कि नेहा सिंह राठौर बीजेपी सरकार और उनसे जुड़े लोगों पर कटाक्ष करती रहती हैं। अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन पर वो आए दिन तंज कसती रहती हैं। हाल ही में रवि किशन ने भोजपुरी इंडस्ट्री में उनसे छोटे एक्टर्स को लेकर कुछ बयान दिया था, जिसके बाद नेहा ने उनसे कहा था कि जूनियर्स से जलिए मत। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
