इस वक्त फतेहपुर में मंदिर-मस्जिद का मामला गरमाया हुआ है। मकबरे के मंदिर होने को लेकर दावा किया जा रहा है और इस मुद्दे पर सियासी जंग झिड़ी हुई है। हिंदू संगठनों का दावा है कि ये मकबरा ठाकुरद्वारा मंदिर है। इस मुद्दे पर नेहा सिंह राठौर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए फिर सरकार पर निशाना साधा है।

नेहा ने इस मुद्दे पर कहा है कि वोटचोरों का गिरोह वोटचोरी के खुलासे को दबाने के लिए कोई भी कांड करवा सकता है। देशभर की जनता को सतर्क रहना होगा। इस बयान के स्क्रीनशॉट को शेयर करते नेहा ने लिखा, “वोटचोरों का गिरोह अपने काम पर लग चुका है।”

इस वक्त नेहा सिंह राठौर बिहार चुनाव पर तंज कसते हुए मोदी सरकार को घेर रही हैं। दूसरे ट्वीट में लोक गायिका ने लिखा है, “सत्ता में बैठे लोग वोट चोरी करके भी बहुमत नहीं ला सके। आम जनता में इनकी साख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।” इसके बाद नेहा ने लिखा, “मोदी-मैजिक मतलब वोटचोरी.मोदी-मैजिक मतलब वोटचोरी।”

नेहा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “वोटचोरों का गिरोह वोटचोरी का भांडा फूटने के बाद देश को युद्ध में झोंकना चाहता है। वोटचोरी के खुलासे को ढकने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।”