महाकुंभ का समापन हो चुका है और इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के संगम घाट पहुंचे और उन्होंने घाटों की सफाई की। सफाई करते हुए सीएम योगी की तमाम तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वो मुंह पर मास्क लगाए और हाथों में दस्ताने पहने नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर तंज कसते हुए सवाल किया है।
दरअसल जिस वक्त महाकुंभ में संगम के पानी को दूषित बताया जा रहा था, उस वक्त सीएम ने दावा किया था कि ये जल स्वच्छ है। अब नेहा सिंह राठौर ने सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए कटाक्ष किया है और लिखा, “पीने योग्य पानी में मुंह क्यों ढक रहे हैं महाराज? दस्ताना पहनने की क्या जरूरत पड़ गई?”
इसके अलावा महाकुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए भी नेहा सिंह राठौर ने ताना मारा है। एक तस्वीर जिसमें सीएम संगम से गंदगी निकाल रहे हैं, उसे शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “इसके बाद लाशें भी ढूंढी जायेंगी क्या?” दरअसल सीएम ने हाल ही में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि महाकुंभ में जो व्यक्ति जिस भावना से गया, उसे वो ही मिला। गिद्धों को लाशें नजर आईं और सुअरों को गंदगी। इस बयान को लेकर सीएम की खूब निंदा भी हुई थी और नेहा सिंह राठौर ने भी उनपर हमला बोला था।
यूजर्स के कमेंट्स
नेहा सिंह राठौर की पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। डबल इंजन नाम के यूजर ने लिखा, “आप सिर्फ लोगों को मरते देखना चाहते हैं। आपको इस बात की परवाह नहीं है कि महाकुंभ का आयोजन कितना बढ़िया हुआ। आपके विचारों में कीड़े पड़ गए हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपके विचारों और योगी जी के विचार में बहुत फ़र्क है।”
इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर ने जमकर सीएम पर हमला बोला था। नेहा नेसीएम योगी के गिद्ध वाले बयान पर कहा था उनकी दुर्गति आपने की…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…