देश में कोई भी घटना हो, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर सरकार से सवाल जरूर पूछती हैं और सवालों के घेरे में भी खड़ा कर देती हैं। आज खबर आई है कि बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादी घुस गए हैं और इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना को लेकर नेहा ने पीएम मोदी को रिटायर होने के लिए कह दिया है।

नेहा सिंह राठौर ने इस खबर को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया और साथ में लिखा, “मोदी जी देश को संभाल नहीं पा रहे हैं। मोदी जी को अब रिटायर हो जाना चाहिए।”

क्या है मामला?

बिहार में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर पुलिस मुख्यालय ने आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें जारी की हैं। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने गुरुवार को कहा, “हां, पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिला पुलिस और बिहार पुलिस की कई अन्य शाखाओं को क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान तेज करके राष्ट्र-विरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है।”

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को स्वदेशी को परिभाषित करते हुए कहा, “मेरी स्वदेशी की परिभाषा बहुत सरल है। मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पैसा किसका है, चाहे वह डॉलर हो, पाउंड हो, या वह पैसा काला हो या गोरा। लेकिन उस पैसे से जो उत्पादन होता है, उसमें मेरे देशवासियों का पसीना होना चाहिए।’ इस पर कांग्रेस ने कालेधन पर पीएम मोदी के पुराने भाषण और ताज़ा भाषण को आमने सामने रखते हुए हमला किया, ‘मुहावरा: एक ही सिक्के के दो पहलू। अर्थ: भ्रष्टाचार और मोदी।”

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने 8.10 करोड़ में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, कमाया 3 करोड़ का मुनाफा

इसे लेकर भी नेहा सिंह राठौर ने सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “पैसा काला हो या सफेद… मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है।- नरेंद्र मोदी। अगर ऐसा है, तो नोटबंदी क्यों की गई? लाखों गरीब व्यापारियों की कमर टूट गई… कौन जिम्मेदार है? लाखों लोग बेरोजगार हो गए… कौन जिम्मेदार है?”