भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। पहलगाम पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के Economic Affairs Division के X account का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान लोन मांगता दिख रहा है। हालांकि बाद में सफाई आई और बताया गया कि ये अकाउंट हैक हो गया था।

इस मसले पर नेहा सिंह राठौर ने एक लंबा पोस्ट लिखा है। नेहा ने इस मुद्दे को उठाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान की सेना वहां की सरकार को चलाती है। नेहा लिखती हैं,

“पैसा पास का…सिपाही साथ का…असलहा हाथ का” मुश्किल वक्त में यही काम आते हैं….क्योंकि लड़ाई अपने दम पर लड़ी जाती है, भीख माँगकर नहीं।

भारत एक देश है जिसके पास एक सेना है…लेकिन पाकिस्तान एक सेना है जिसके पास एक देश है।

‘पाकिस्तान की सेना पूरे पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी का डर दिखाती है और पाकिस्तान के बजट का एक बड़ा हिस्सा सैन्य ख़र्चों के नाम पर सरकार से ले लेती है।

ऐसे में पाकिस्तान की आम जनता की बेहतरी के लिए सरकार के पास बहुत छोटी रकम बचती है, और पाकिस्तानी आवाम गरीब की गरीब रह जाती है।”

अमिताभ बच्चन के लिए वॉर रुकवाने को तैयार थी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की बेटी, पिता से की थी अपील | CineGram

नेहा ने आगे लिखा, ”जो पैसा अवाम की पढ़ाई-सेहत और बाक़ी जरूरी जगहों पर खर्च होना चाहिए था, वो पैसा पाकिस्तान आर्मी विदेशों से हथियार ख़रीदने और भारत के ख़िलाफ़ आतंकवादियों को पालने में खर्च कर डालती है…जिसकी वजह से पाकिस्तान की सरकार विदेशों से लोन लेती है और बेइज्जत होती है।

पाकिस्तान भारत से अब तक बहुत सारी लड़ाइयाँ लड़ चुका है और सभी लड़ाइयाँ बुरी तरह से हारा है…इसके बावजूद पाकिस्तान की सेना भारत से लड़ाई का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती है…अब आप इसकी वजह तो समझ ही रहे होंगे!

पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट का लंबा इतिहास रहा है और इस दौरान पाकिस्तान की सेना ने सबसे ज़्यादा नुक़सान अपने मुल्क को ही पहुंचाया है…ऐसे में पाकिस्तान की अवाम को आज अपने असली दुश्मन को पहचानना होगा…।

पाकिस्तान का असली दुश्मन भारत नहीं है…पाकिस्तान का असली दुश्मन ख़ुद पाकिस्तान की आर्मी है…जिसने अपना दबदबा बनाये रखने के लिए पूरे पाकिस्तान को नफ़रत और जंग की आग में झोंक दिया है…।

…सच ये है कि जब तक अवाम की बेहतरी का बजट आतंकवादियों की ट्रेनिंग पर खर्च होता रहेगा…तब तक पाकिस्तान एक बदहाल मुल्क ही रहेगा…क्योंकि जिसका मकसद ही दूसरे की बर्बादी हो, वो ख़ुद कभी आबाद नहीं हो सकता।

एक सक्सेसफुल और ज़हीन मुल्क की ख़ासियत ही यही होती है कि वहाँ की फौज वहाँ की सरकार के काबू में रहती है…बिल्कुल जैसे भारत में है…लेकिन पाकिस्तान आर्मी सिर से पाँव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और पाकिस्तान की सरकार को बंधक बना रखा है।

पाकिस्तान के लोगों को ये समझना होगा कि सेना देश के लिए होती है…देश सेना के लिए नहीं होता…।

पूरे पाकिस्तान पर पाकिस्तान की आर्मी ने क़ब्ज़ा कर रखा है…और अब ये पाकिस्तान की अवाम की ज़िम्मेदारी है कि वो अपने मुल्क को पाकिस्तान आर्मी के क़ब्ज़े से आज़ाद कराए।

रही बात युद्ध की…तो भारत से युद्ध करने की बजाय पाकिस्तान को भारत से माफ़ी माँग लेनी चाहिए और अपने हालात सुधारने चाहिए…वरना पाकिस्तान की बर्बादी निश्चित है।”

‘बेशर्म गिद्ध’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर कराने के लिए मची होड़ पर फूटा शिवसेना सांसद का गुस्सा

नेहा सिंह राठौर लगातार इस मामले में अपने रिएक्शन शेयर कर रही हैं।

फवाद-माहिरा पर लगा आजीवन बैन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत का अपमान करने पर भड़का AICWA, कहा- ‘शर्मनाक’

पहलगाम हमले के बाद नेहा सिंह राठौर लगातार सरकार से सवाल पूछ रही थीं, उनके पोस्ट पाकिस्तान में भी वायरल होने लगे। जिसके बाद नेहा पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की गई थी। हालांकि अयोध्या कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए नेहा को बड़ी राहत दी है। यहां क्लिक करके आप नेहा का रिएक्शन पढ़ सकते हैं।