प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर आधी रात को भगदड़ मच गई और इसमें कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये घटना इस वक्च चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच आम जनता के साथ-साथ तमाम नेताओं और संतों के स्नान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसे लेकर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने कुंभ मेले से सिर्फ़ पाप कमाया है।
दरअसल नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भाजपा सरकार ने कुंभ मेले से सिर्फ़ पाप कमाया है और मेले की भगदड़ में मरने वालों का खून इस सरकार के मत्थे मढ़ा जाना चाहिए।” वीडियो में भी नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
नेहा ने वीडियो में कहा, “आम जनता भगदड़ में मर रही है और प्रशासन भाजपा नेताओं को वीआईपी स्नान कराने में व्यस्त है। ये है कुंभ मेले की सच्चाई। भोली-भाली जनता को महाकुंभ में बुलाकर मरने के लिए छोड़ देने वाली इनकी सरकार महान है और इनकी बद इंतजामी पर सवाल उठाने वाले लोग सनातन विरोधी और गिद हैं, हैं ना?”
“जी हां! भाजपा का आईटी सेल कुंभ मेले में भगदड़ पर सरकार से सवाल पूछने वालों को गिद कह रहा है और उसके मुताबिक भोली-भाली जनता को कुंभ बुलाकर मरने के लिए छोड़ देने वाले भाजपा के नेता महान और संत हैं। कुंभ जैसे आस्था के पर्व को राजनीति का आयोजन बना देने वालों से सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए भाई? जनता के मरने पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए? मैं डंके की चोट पर कहूंगी कि सरकार ने इस मेले से सिर्फ पाप कमाया है और मेले की भगदड़ में मरने वालों का खून इस सरकार के मत्थे मढ़ा जाना चाहिए।”
धीरेंद्र शास्त्री पर भी किया पलटवार
बता दें कि बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जो महाकुंभ नहीं आ रहे वो देशद्रोही हैं। उनका वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “मेरा अपना सगा भाई फौज में है और अपनी ड्यूटी कर रहा है…वो महाकुंभ में नहाने नहीं आ सकता…क्या वो देशद्रोही है? देश की बहुत बड़ी आबादी महाकुंभ नहीं आ पाएगी…क्या वो पूरी आबादी देशद्रोही है? ये बाबा किस आधार पर देश के करोड़ों लोगों को देशद्रोही कह रहा है?”
बता दें कि आज सुबह ही रामदेव बाबा, हेमा मालिनी समेत कई संतों ने संगम में डुबकी लगाई। इनके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स ने भी महाकुंभ में स्नान किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…