सोशल मीडिया पर इन दिनों बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद छाया हुआ है। हर तरफ लोग इसी प्रकरण की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कि एक पति ने मेहनत कर अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसने पति को ही छोड़ दिया।
खबरें तो यहां तक आईं है कि कई पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाई तक बंद करवा दी है, कहीं वो भी अधिकारी बनने के बाद उन्हें न छोड़ दें। इस सब विवादों के बीच जानी मानी लोग गायिका नेहा सिंह राठौर का बयान सामने आया है। उन्होंने ज्योति मौर्या का सपोर्ट करते हुए अपने हालिया इंटव्यू में कहा है कि जिस रिश्ते की शुरुआत और बुनियाद ही झूठ हो, उम्मीद भी नहीं कर सकते कि वो रिश्ता बहुत लंबा चलेगा।
ज्योति मौर्या के सपोर्ट में उतरीं नेहा सिंह
‘यूपी तक’ को दिए गए इंटरव्यू में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि ये प्रकरण तो सिर्फ बहाना है। इसके जरिेए पुरुषों ने अपनी सारी कुंठा जाहिर कर दी है। जो लोग ज्योति पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मनीष दुबे पर भी सवाल करने चाहिए जो खुद शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं हो रहा। महिलाओं को पढ़ाने से वो बिगड़ जाती हैं, पुरुष जब कुछ करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन महिलाओं की बातें इस तरह उजागर हो जाती हैं।
नेहा ने आगे कहा कि ज्योति की शादी की कार्ड में लिखा था कि उनके पति आलोक मौर्य कोई अधिकारी हैं, लेकिन वो थे नहीं। ज्योति से झूठ बोलकर शादी की है। उनको नहीं समझ आया कि पहले दिन बीवी शादी करके आएगी तो उसे पता नहीं चलेगा कि आप क्या करते हैं। ज्योति के पास कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उनसे तैयारी करना शुरू की। शायद वो मजबूरी में रह रही होगी। उनको लगा होगा कि गलती को सुधारी जाए इसलिए वो अब इस रिश्ते से निकलना चाहती होगी।
नेहा सिंह के खिलाफ हाल ही में दर्ज हुई थी एफआईआर
बता दें कि नेहा सिंह राठौर पर हाल ही में मध्य प्रदेश के पेशाब कांड पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने इस घटना से जुड़ा एक कार्टून शेयर किया था। जिस पर नेहा पर एफआईआर दर्ज की गई है।
