मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। काफी बार ऐसा देखने को मिलता है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा लिख देती हैं, जिसकी वजह से वह कानूनी पचड़े में फंस जाती हैं। बीते साल हुए पहलगाम हमले पर भी गायिका ने ऐसे ही एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन पर एफआईआर तक हो गई।

इसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजते हुए बयान दर्ज करवाने के लिए कहा, लेकिन नेहा नहीं गईं। वहीं, अब जब नेहा सिंह राठौर शनिवार रात हजरतगंज कोतवाली बयान दर्ज कराने पहुंचीं, तो पुलिस ने बयान दर्ज करने से मना कर दिया। चलिए बताते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है और आखिर यह पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीसरे दिन ‘इक्कीस’ ने दी कार्तिक आर्यन की फिल्म को मात, ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2025 में हुए पहलगाम अटैक को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म-जाति के आधार पर लोगों को उकसाने का काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं, गायिका ने वीडियो शेयर करते हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्देशों पर सवाल उठाए और दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कही थीं।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया बयान

इस घटना के बाद नेहा सिंह राठौर पर केस दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया गया। पहले नोटिस में नेहा वहां नहीं पहुंची थीं और अब जब वह गई, तो पुलिस ने कहा कि लिस ने कहा कि किसी भी महिला का बयान दिन के समय ही दर्ज किया जाता है। एएनआई ने गायिका के दो वीडियो शेयर किए हैं। जब नेहा से पूछा गया कि जो आपके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था, तो आज पुलिस के पास आप पहुंचीं।

इसके जवाब में नेहा ने कहा, “नहीं-नहीं सूर्यास्त हो चुका है, तो मेरा बयान नहीं दर्ज किया गया है।” इसके बाद नेहा से पूछा गया कि पुलिस ने आपको काफी देर बैठाया, इस पर नेहा ने कहा, “पुलिस ने बताया कि जब भी सूर्य उदय होगा, दिन के समय में किसी भी महिला का बयान दर्ज किया जाता है। तो मैं देखती हूं, आउंगी मैं अपना बयान दर्ज करवाने।”

इसके आगे नेहा से पूछा गया कि किस मामले में आपके ऊपर यह करवाई की गई। इसके जवाब में सिंगर ने कहा, “पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ था, तो उसी सिलसिले में यह एफआईआर दर्ज हुई थी। मुझे पहला नोटिस दिया गया था आज से 14 या 15 दिन पहले, लेकिन उस समय मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। तो मैंने उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया कि मैं अस्वस्थ हूं और वे मुझसे फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। फिर मुझे दूसरा नोटिस मिला।

उसमें लिखा था कि मुझे तीन दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। मैंने आज मैंने नोटिस देखा और यहां आ गई।” लास्ट में नेहा से पूछा गया कि क्या आपको लगता है जांच सही दिशा में जा रही है। इसके जवाब में गायिका ने कहा, “देखते हैं अभी तो कोई दिशा ही नहीं हुई है, आज मैं आई हूं। मेरा बयान अभी नहीं दर्ज किया गया है, तो मैं क्या बताऊं किस दिशा में जांच जा रही है।”

नेहा के पति ने कही ये बात

हजरतगंज कोतवाली नेहा अपने पति हिमांशु के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपकी वाइफ नेहा सिंह राठौर को यहां हजरतगंज कोतवाली लाया गया है और आप भी यहां पहुंचे हैं, क्या कुछ पूरी घटना है, क्या कुछ उनके अरेस्टिंग की गई है। इसके जवाब में गायिका के हसबैंड ने कहा, “नहीं अरेस्टिंग नहीं हुई है। हम लोग अपनी मर्जी से यहां आए हैं। हमें दूसरा नोटिस आज मिला था, पहले नोटिस के समय वो स्वस्थ नहीं थीं, तो आज जब नोटिस मिला तो हम तुरंत चले आए।”

हिमांशु ने आगे कहा, “क्योंकि इनकी तबीयत ठीक थी आज। हम लोग यहां एसएचओ साहब का इंतजार कर रहे हैं, जो दरअसल विवेचक हैं। जांच में जो भी सहयोग होगा नेहा करेगी, हम लोग यहां मौजूद हैं।” लास्ट में हिमांशु से पूछा गया कि ऐसी खबरें आ रही थी कि नेहा फरार थी। इस पर उन्होंने कहा कि वो फरार नहीं थीं, हम लोग घर पर ही रहते थे। अब हम लोग यहां कोतवाली में हैं। जो कुछ भी सवाल जवाब करना है, वह पूछ लिया जाएगा। अभी उन्हें हिरासत में लेने की कोई बात नहीं है। 

यह भी पढ़ें: इस वेब सीरीज ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, रिलीज होते ही OTT की ट्रेंड लिस्ट में हुई शामिल