बिहार विधानसभा चुनावों से पहले एक के बाद एक भोजपुरी इंडस्ट्री के चेहरे राजनीति में जुड़ते जा रहे हैं। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनवा में उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। पहले आरजेडी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल को छपरा से टिकट दिया और अब पार्टी जन सुराज से भोजपुरी के लोकप्रिय गायक रितेश रंजन पांडे को भी टिकट मिल गया है। भोजपुरी सितारों का राजनीति में कदम रखना नेहा सिंह राठौर को पसंद नहीं आ रहा है और वो एक के बाद एक ट्वीट कर सवाल खड़े कर रही हैं।

पहले खेसारी लाल के चुनाव लड़ने की खबर सामने आने पर उन्होंने ‘ओठलाली से रोटी बोर के’ गाना शेयर कर तंज कसा था। अब रितेश पांडे का भी एक गाना शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने सवाल किया है कि इन जैसों को प्रत्याशी बनाकर आप बिहार की राजनीति और बिहार को बदलना चाहते हैं?

ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने रितेश रंजन पांडे के गाने के बोल लिखे, “लागे कइलू जवानी आपन तू सेल। अभी ले महके करुआ तेल”। इसके बाद उन्होंने लिखा, “रितेश पांडे ( जन-सुराज प्रत्याशी )। प्रशांत किशोर, इन जैसों को प्रत्याशी बनाकर आप बिहार की राजनीति और बिहार को बदलना चाहते हैं? किसे मूर्ख बना रहे हैं? जनता गरीब है मूर्ख नहीं।”

खेसारी पर कसा था तंज

नेहा ने एक्स पर एक गाना शेयर किया था, जिसके बोल हैं ‘ओठलाली से रोटी बोर के’ और इसके साथ लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा था, “कोई महाअश्लील है…कोई दर छिछोरा है… लेकिन इन सब को विधायक बनना है। जनता की सेवा किए बिना ये लोग जी नहीं पा रहे…सांस उखड़ रही है…बेचैनी बढ़ रही है…ये बिहार को लंदन बनाकर ही मानेंगे। अब असली परीक्षा जनता की है…और उसे ये साबित करना ही होगा कि वो मूर्ख नहीं है।”

इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा था, “रंगबिरंगे उम्मीदवारों के नाम के पीछे बिहार के असली मुद्दे गायब हो रहे हैं। बिहार के असली मुद्दे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, खराब स्वास्थ्य सुविधाएं, जहरीली शराब और अपराध हैं। इन मुद्दों को भूलकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मत मारिएगा।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…