नेहा सिंह राठौर आए दिन पीएम मोदी और उनकी सरकार की आलोचना करती रहती हैं। साथ ही वो हर मुद्दे पर सरकार से सवाल भी करती हैं। वो अपने लोक गीत से ज्यादा अपने ट्वीट के लिए मशहूर हैं, जिनमें वो किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए देश की सरकार को घेरती हैं। अब उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ ऐसा लिखा

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अगर सरकार और प्रधानमंत्री की आलोचना करना देशद्रोह और अपराध है तो 2014 से पहले मोदीजी क्या कर रहे थे?” नेहा के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया है। किसी ने उनकी निंदा की तो कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

वासिम अहमद नाम के यूजर ने लिखा, “नहीं मोदी जी के लिए सब जायज है। पृथ्वी, यह सूर्य, चांद, सितारे, धरती, जंगल, पहाड़, सब मोदी के लिए ही पैदा किए गए 2014 में अकॉर्डिंग टू अंधभक्त। इसलिए मोदी जी को कुछ कहना मोदी सरकार से सवाल करना राष्ट्र विरोधी माना जाएगा।” युसुफ जामिल ने लिखा, “अगर सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल करना गुनाह है, तो‌ फिर मैं गुनहगार हूं!” वहीं शिवम नाम के यूजर ने लिखा, “जब कांग्रेस सरकार थी 2004 से लेकर के 2014 के अप्रैल तक उस बीच तुम मनमोहन जी या सोनिया की आलोचना करती ना तो तुम जेल में होती..”

हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने देश की मेडिकल कंडीशन पर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल आए दिन हार्ट अटैक से हो रही मौत की खबर आती रहती हैं। कुछ दिन पहले शेफाली जरीवाला का भी इसी कारण निधन हो गया। अब ‘पंचायत’ में दामाद का किरदार निभाने वाले आसिफ खान को भी हार्ट अटैक आया है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को शेयर करते हुए भी नेहा ने कुछ कहा है। उन्होंने लिखा है, “धर्म और मजहब से ज्यादा हमारी-आपकी जान खतरे में है…आप मानिए चाहे न मानिए…भारत मेडिकल इमरजेंसी से गुजर रहा है।” एक्टर ने खुद फैंस को हार्ट अटैक की खबर दी थी। उन्होंने अस्पताल से इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी और उसमें बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…