उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ की चर्चा के दौरान एक बयान दिया जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। विपक्ष का लगातार महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा था, “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्धों को लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली। इसके साथ ही सीएम ने महाकुंभ से लोगों को हुए फायदे भी गिनवाए। उन्होंने ये भी बताया कि कितने करोड़ लोग इस बार कुंभ नहाए। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी सीएम योगी पर कटाक्ष किया है।

नेहा सिंह राठौर ने सीएम योगी की विधानसभा में बोलते हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “गिद्धों को जो लाशें मिलीं वो लाशें किसकी थीं? तीर्थ करने के लिए आपके भरोसे आये हुए लोग लाश कैसे बन गये? नदियों के प्रदूषण की बात करने वाले सुअर हैं? सवाल पूछने और सच बोलने वालों से इतनी नफरत कैसे कर लेते हैं आप?”

सीएम ने विधानसभा में ये भी कहा था कि जो लोग दुर्भावना से महाकुंभ गए तो दुर्गति होनी तय है। एक अखबार में छपी इस हेडलाइन की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “महाकुंभ में जिनकी दुर्गति हुई वो बेचारे क्या दुर्भावना से महाकुंभ गये थे? उनकी दुर्गति आपने की। महाकुंभ में गुमशुदा हुए लोगों को आप कब तक खोजेंगे? परिजन अभी भी उनके वापस आने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।”

नेहा सिंह राठौर यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा,  “सौ बार कुंभ नहाइये…लेकिन एक बार सरकार से बेरोजगारी पर सवाल भी पूछिये। नहाने के बाद भूख भी लगती है…और भूख रोटी से ही मिटेगी…रोटी रोजगार से आयेगी…और रोजगार सरकार दे नहीं रही है।”

यूजर्स की प्रतिक्रिया

बता दें कि विधानसभा में सीएम योगी ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उससे हर कोई हैरान है। नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर पहली बार लोग सीएम योगी की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सीएम की ये क्या भाषा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “राजनीति में इतनी नफरत क्यों?” वहीं एक यूजर ने नेहा सिंह राठौर को ही घेर लिया। पूजा उपाध्याय नाम की यूजर ने लिखा, “यही सवाल मेरा है सच्चाई से चिढ़ती क्यों हो, दिक्कत क्या है योगी जी ने तो किसी का नाम नहीं लिया। जब पाप किया है तो पापी कहलाने से क्यों डर रहे हो। गंदगी पर नजर किसकी पड़ती है सब जानते हैं। योगी जी ने तो बस नजरिया बताया। हमारे लिए महाकुंभ पवित्र स्थान है।”

Exclusive: ‘बहुत ही घटिया था…’, अक्षरा सिंह के बाद रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर रानी चटर्जी ने दिया रिएक्शन