जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों और चिकित्सा सलाह कारणों से संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की है। हर कोई उनके अचानक इस्तीफे की खबर से हैरान है, वहीं इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया भी इस पर सामने आई है। उन्होंने धनखड़ के इस फैसले की प्रशंसा की है और साथ ही साथ मोदी सरकार पर भी तंज कसा है।

नेहा ने उनके इस्तीफे क लेकर एक नहीं कई ट्वीट किए हैं। एक में उन्होंने लिखा, “देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने इस्तीफा दे दिया है। अगला उपराष्ट्रपति कौन हो सकता है? आप अनुमान लगाइए! बाकी इस्तीफा एकदम सही उम्र में दिया है। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।”

इस ट्वीट में खास बात ये है कि नेहा ने एक तरफ जगदीप धनखड़ की तस्वीर पोस्ट की और दूसरी तरफ पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर नेहा सिंह लगातार सरकार पर कटाक्ष कर रही हैं और अब उनका ये ट्वीट भी इस ओर ही इशारा कर रहा है।

फिर कसा सरकार पर तंज

इसके बाद नेहा सिंह राठौर ने एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बिना कुछ कहे सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “चापलूस स्वेच्छा से पदत्याग नहीं करते हैं।चापलूसों से पद छीना जाता है। कभी डराकर…तो कभी लालच देकर। (इस ट्वीट का कल हुए इस्तीफे से कोई लेना-देना नहीं है)” इसके बाद नेहा ने जगदीप धनखड़ और पीएम की तस्वीर शेयर करते हुए अन्य ट्वीट में नेहा ने लिखा, “शुक्रिया धनखड़ जी। कल आपने जो काम किया उसके लिए देश आपका आभारी रहेगा। आपकी ये तस्वीर देश चाह कर भी नहीं भूल सकेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए…शुभकामनाएं।”

धनखड़ ने इस्तीफे में क्या लिखा?

राष्ट्रपति मुर्मू को संबोधित अपने पत्र में जगदीप धनखड़ ने लिखा, “स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर उनके हृदय में संचित रहेगा। इस महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में मिले अनुभव और दृष्टिकोणों के लिए मैं गहराई से आभारी हूं। भारत के आर्थिक विकास और अभूतपूर्व परिवर्तनकारी दौर का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य और संतोष का विषय रहा है।”