जहां देश में इस वक्त कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने IIT-BHU में बीटेक की छात्रा से गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को रिहा कर दिया है। इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए X (ट्विटर) पर लिखा है।
नेहा ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, “IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी भाजपाई रिहा हो गये हैं। बनारसवालों… अपनी बेटियों को घरों में छुपा लो। दम हो तो बेटी बचा के दिखाओ!” नेहा सिंह के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं।
बता दें कि इस मामले में तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़ बताए जा रहे हैं, जिनके बड़े नेताओं से संपर्क थे। ऐसे में लोग तरह-तरह की बातें इसे लेकर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाजपा में जो जितना जायदा नीच होता हैं उसकी उतनी ही इज्जत होती है।” रवि नाम के यूजर ने लिखा, “उन्होंने पहले ही कहा था बेटी बचाओ हम नहीं समझ सके गलती हमारी है किस से बचाओ पूछा ही नहीं।”

बता दें कि छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को घटना के 60 दिन बाद दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक रिमांड पर जेल में डाला था। जहां तब से वो तीनों बैरक में थे। अब इनमें से दो को जमानत मिल गई है, रिहा किए गए आरोपियों का नाम कुणाल पांडेय और आनंद बताया जा रहा है, इनका तीसरा साथी जिसका नाम सक्षम पटेल है वो अब भी जेल में बंद है।
 
