पीएम मोदी ने हाल ही में दो दिन का गुजरात दौरा किया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे, यहां रोडशो करने के बाद पीएम दाहोद पहुंचे और वहां पर उन्होंने लोकोमोटिव मैन्युफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। ये प्लांट 9000 हॉर्स पॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा जो भारतीय रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इन इंजन्स की मदद से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। इस उद्घाटन के दौरान पीएम खुद भी लोकोमोटिव इंजन पर लोको पायलट की सीट पर बैठे और इसे समझने की कोशिश की। जिस पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है।
नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,
”कोई सुधार नहीं है…
देश की विदेश नीति से लेकर सामाजिक नीति तक…सब कुछ पटरी से उतर चुका है…लेकिन ये नहीं मानेंगे।
बचपन के सारे शौक पूरे करेंगे।
फौजी बनेंगे…इंजन ड्राइवर बनेंगे…गोताखोर बनेंगे…पायलट बनेंगे…
देश का तमाशा बना दिया है।”
नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग जहां नेहा सिंह राठौर का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कई लोगों का कहना है कि इन्हें हर बात पर बेवजह सरकार की बुराई करनी होती है।
खैर ये पहला मौका नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने सरकार को घेरा है। वे अपने ट्वीट्स से अक्सर बीजेपी सरकार की आलोचना करती हैं। इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नेहा सिंह राठौर के ट्वीट्स काफी वायरल हुए थे।
हाल ही में नेहा सिंह राठौर तब ट्रोल हुई थीं जब उन्होंने भारत की उपलब्धि पर सरकार की बुराई करते हुए बांग्लादेश के सीवर की सफाई कर रहे एक सफाई कर्मचारी की तस्वीर पोस्ट कर दी थी। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।