लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनकी तुलना पोर्न स्टार मिया खलीफा से भी की गई। नेहा अक्सर भारतीय जनता पार्टी और उनके सांसदों पर निशाना साधती रहती हैं।
उन्होंने पिछले चुनाव में ‘यूपी में का बा’ गाकर बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किए थे। अब ‘का बा’ शब्दों को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने मोदी सरकार के सामने सवाल खड़े कर दिए हैं।
नेहा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “और करो का बा का बा! अब आयी न अकल ठिकाने!” मोदी एंड फैमिली के मुताबिक सरकार से सवाल पूछने वाली किसी लड़की की अक्ल ऐसे ही ठिकाने लगायी जाती है। पहले सोशल मीडिया पर उस लड़की के नाम की हजारों गालियां लिखी जायेंगी, फिर मोदी मीडिया पीड़िता की आवाज उठाने के नाम पर उसे दोबारा बेइज्जत करेगा। दरअसल ये सारा तमाशा उस लड़की का हौसला तोड़ने के लिए है। और वो लड़की उनसे कहना चाहती है कि उसका हौसला तोड़ना अब संभव नहीं है।”
दूसरे ट्वीट में नेहा ने लिखा, “मैं एक हिन्दू भी हूं और महिला भी, पर हिंदुत्व और महिलाओं के सम्मान के लिए मरने-मिटने की बात करने वाला कोई नमूना मेरे लिये सामने नहीं आया। तो देखिए, मामला न हिंदुत्व के सम्मान का है न ही महिलाओं के अपमान का। सारा मामला हिंदुत्व और महिलाओं के सम्मान को भुनाकर वोट बटोरने का है। आंखें खोलिए, आप कोई परिवार नहीं हैं उनके लिए। आप उनके लिए झंडे का डंडा हैं बस। ये आपको उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ने पर फूंक कर ताप लेंगे।”
बता दें कि हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से लड़ने वाली हैं। इस खबर के बाद कांग्रेस नेत्री के ट्विटर अकाउंट पर कंगना के लिए भद्दी टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद कंगना के सपोर्ट में कई लोग उतर आए थे। तभी नेहा की तुलना मिया खलीफा से की जा रही थी, लेकिन किसी ने उनका समर्थन नहीं किया। जिसके बाद नेहा ने कंगना के सपोर्ट में आए लोगों से भी सवाल किया था।